मांझा प्रखण्ड के सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर एक दिवसीय बैठक का किया गया आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (मांझागढ़)- प्रखण्ड अन्तर्गत सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया ।पथरा संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक राकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बैठक में सभी प्रधानाध्यापको को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार जानकारी दी गई कि 1 जुलाई से छिजित और अनामांकित बच्चों के नामांकन के लिये एक पखवाड़े तक सर्वे कर नामांकन अभियान चलाना है। इस अभियान में वैसे बच्चों को भी चिन्हित और नामांकित करना है। जो दूसरे शहरों से पुनः अपने गांव वपास आ गए हैं। वही दूसरी तरफ धर्म परसा संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक अवधेश कुमार ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को बताया गया है ।कि सर्वे के दौरान शिक्षक मास्क का प्रयोग करेंगे और सरकार द्वारा जारी निर्देशो का पालन करते हुये सर्वे और नामांकन के कार्य को संपादित करेंगे।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन