स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैम्प लगाकर कोइनी के व्यवसाइयों का लिया गया सेम्पल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (मांझागढ़)- कोरोना के मरीजो का बढ़ते संख्या को देख जिलाधिकारी अरशद अजीज के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैम्प लगा कर व्यवसाइयों के सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजा जा रहा है बुधवार को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र कोइनी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शाहिद नाजमी के नेतृत्व कैम्प का आयोजन का किया गया कैम्प में 100 व्यवसाइयों का सेम्पल जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसको पूर्ण करने हेतु स्वास्थ्य समित्ति प्रबन्धक अप्रितम अचल वीसीएम अरुण कुमार वी एम सी नवीन कुमार हेल्थ इंस्पेक्टर सुरेंद्र बैठा सहायक रहीम अंसारी स्वाथ्य कर्मी संजय श्रीवास्तव ने कोइनी बाजार में घूम घूम कर व्यवसाइयों को जांच के लिए प्रेरित कर कैम्प में लाकर व्यवसाइयों का सेम्पल लिया गया लिए गए सेम्पल की जांच रिपोर्ट मिलने तक लोगो करना होगा इंतजार ये जानने के लिए कि संक्रमित है या सुरक्षित है। जब तक लोगो की जांच नही हुई थी। लोगो की यही सोच था कि हमलोगों का जांच हो जाता तो हम भी आत्म निर्भर हो जाते की संक्रमित है या सुरक्षित है। इस लिए की कोरोना के बिना किसी लक्षण वाले व्यक्ति के भी जांच होने पर कोरोना के पॉजिटीव मिल जा रहे है। ऐसे परिस्थिति में प्रत्येक व्यक्ति की जांच हो जाय तो कोरोना माहामारी पर जल्दी से विजय हासिल किया जा सकता है ये लोगो का मानना है।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह