हथियार के बल पर युवक से मार-पीट कर सोने के चैन छीने
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (मांझागढ़)- स्थानीय थाना क्षेत्र उमर मठिया गांव के सुरेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र अजय यादव मंगलवार के देर शाम बाइक से जाफर टोला गेंहू पिसवांने जाफर टोला जा रहा था इसी विच जाफर टोला के समीप पांच लोगों ने घेर कर लोहे के पाइप और रड से मार पीट कर जख्मी करके पिस्तौल दिखाकर सोने का चैन छीन कर फरार हो गए घायल युवक को ग्रामीणों के द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है । इलाज का दौरान घायल युवक के द्वारा गोपालगंज पुलिस को दिए गए फर्द बयान में घटना के अंजाम देने वाले मांझागढ़ थाना क्षेत्र आदमा पुर गांव के मिस्टर मिया वीरेश यादव इस्तखार मिया मोफी मिया बुलेट मिया सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है घटना की जांच पुलिस कर रही है ।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब