नई दिल्ली, (एजेंसी)। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड रिचेल से शादी रचाई। दो करीबी परिवार के बीट यह शादी संपन्न हुई। इस सादगी भरी शादी से जहां सब खुश है वहीं राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने इस शादी को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। भांजे तेजस्वी की शादी से नाखुश साधु यादव ने शादी को लेकर कई बड़े बयान दिए है। हालांकि, राबड़ी देवी ने इस विवाद पर कोई बयान न देते हुए पटना में बहूभोज कराने की बात कहीं है। माना जा रहा है कि, बहूभोज का कार्यक्रम खरमास के बाद आयोजित किया जाएगा। राबड़ी देवी भी पटना रवाना हो गई है वहीं तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ अभी भी दिल्ली में हैं।
अपने भाई के विवादित बयान पर क्या कहा राबड़ी देवी ने: बता दें कि, मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने अपने भाई साधु यादव के बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने केवल इतना कहा कि, पटना में बहूभोज होगा और उसमें सबको बुलाया जाएगा। मिठाई खिलाई जाएगी। इस बीच तेजस्वी यादव के अंतरधार्मिक शादी से खफा मामा साधु यादव ने अपने भांजे के लड़की से सालों तक संबंध रखने पर नाराजगी जताई है और कहा है किस तेजस्वी लोगों को मूर्ख बना रहे है। वहीं तेज प्रताप पर भी साधु यादव ने विवाहेतर अवैध संबंध रखने का गंभीर आरोप लगाया है। साधु यादव ने आगे यह तक कह दिया कि,जब तेजस्वी पटना अपनी पत्नी के साथ आएंगे तो उनका जूतों की माला से स्वागत किया जाएगा। तेज प्रताप का बयान: साधु यादव के इस बयान के बाद तेज प्रताप ने उन्हें हद में रहने की बात कह दी है और यह तक कह डाला है कि, वह पटना आकर मामा का गर्दा छुड़ा देंगे। पारिवारिक विवाद के बीच लालू की छोटी बहू को बिहर में इंतजार किया जा रहा है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन