राष्ट्रनायक न्यूज।
सीतापुर (यूपी)। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से स्माइल फाउंडेशन जानकीपुरम लखनऊ द्वारा जनपद सीतापुर के विकासखंड मछरेहटा ग्राम गंगापुर अंबेडकर मैदान में राजस्थानी लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हर्ष मवार – जिला समाज कल्याण अधिकारी सीतापुर व विशिष्ट अतिथि चंद्रभान विकास खंड अधिकारी मछरेहटा द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कलाकार सोनाली एवं आकाश ने भगवान गणेश वन्दना से कार्यक्रम की शुरुवात की। प्रिया सिंह रूबी शुक्ला ने हरजस गीत, हमसीढ़ओ गीत , रसिया गीत, कांगसियो गीत में भगवान श्रीनाथ जी को समर्पित किया। गीतों के जरिये उपस्थित जन समूह की तालियों के साथ “राजस्थानी लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक उत्सव” को गति प्रदान की। जिससे सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लग गये और कार्यक्रम देखनेआये दर्शकों में नया उत्साह भर गया। संगीताचार्य शिवनारायण व तबला वादक अनिल जी, हारमोनियम व गयिकी मान सिंह व श्री नारायण द्वारा मैजिक शोे व कटपुतली आदि का प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया गया, जो बखूबी साथ निभाया। इसके उपरांत लखनऊ से आई “श्री नारायण डान्स ग्रुप” की विभिन्न कलाकारों ने कई समसामयिक राजस्थानी गीतों पर मनमोहक राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलता प्रदान की। नृत्य कलाकारों में सोनाली मौर्या, किरन, सृस्टि और राधा कुमारी , प्रिया जी ने अपनी अपनी प्रतिभा राजस्थानी लोकनृत्य झूमर में दिखाई। कार्यक्रम में स्माइल फाउंडेशन के सचिव एपी सिंह ने उपस्थित लोगों को राजस्थानी विभिन्न लोकनृत्यों जैसे घूमर नृत्य, चंग नृत्य, तैराली नृत्य, कच्छी घोड़ी ,कठपुतली नृत्य आदि लोक नृत्य व राजस्थानी संस्कृति के विषय में जनमानस को बताया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हर्ष मवार जी जी अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे बताया और आप सब इस समय दुनिया की सबसे बड़ी कोरोना नामक महामारी से अवगत हैं व अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नही लगवाई है, वे तुरंत किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाकर वैक्सीन हर हाल में लगवाये। यह वैक्सीन सरकारी अस्पताल में बिलकुल निःशुल्क लगाई जा रही हैं। इसके साथ साथ विशिष्ट अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। मंच संचालन संस्था सचिव एपी सिंह ने किया। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्री वीके सिंह ने की। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारम्भ में आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों का संस्था अध्यक्ष एवं सचिव ने माल्यार्पण कर किया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न बाल कालाकार ने भाग लिया। जिसमे लोकगीत, लोकनृत्य, कविताओं आदि की प्रस्तुतियां का मंचन किया ।स्माइल फाउंडेशन ने बाल कलाकारों को भी सम्मानित किया। मंच संचालन श्री नारायण श्रीवास्तव ने किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में आरके चौरसिया, फलेश बाजपेई बंदना, शांति देवी, मुकेश, विवेक सिंह, निशांत सिंह, जितेंद्र रावत, अर्चना, संध्या देवी, शिवेंद्र, एपी सिंह, राजकुमार सिंह, अनिल, चंदन, विपिन आदि मौजूद थे।




More Stories
डीएम ने गणना फॉर्म के बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग को लाइव देखा
आयुष्मान भारत योजना के राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला पहला स्थान
विधानसभा चुनाव: इवीएम का एफएलसी कार्य हुआ प्रारम्भ, चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से करें अनुपालन: डीएम