- हुई पंचायत ने मां से कहे थे कि 2 दिन बाद आपकी लड़की आ जाएगी, 5 दिन बाद चवर से मिला लाश
राष्ट्रनायक न्यूज।
वैशाली (बिहार)। कहने को तो बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन का राज है। लेकिन इसी सुशासनी वाली राज सरकार में दबंग और मनुवादिय लोग दलितों की लड़कियों की इज्जत और जान के दुश्मन बने हैं। मामला वैशाली जिले के है जहां गांव के दबंगों ने गांव की ही एक दलित लड़की को जबरन उठा लिया। वहीं मदद की गुहार लगाने के बाद स्थानीय लोग पहुंचे लेकिन गोली मारने की धमकी के बाद डर के मारे कोई भी लोग वहां नजर नहीं आये। पांच दिन बाद जब लड़की की लाश गांव के ही कुछ महिलायें चौवर में बकरी चराने गई थी जब वो एक लड़की का लाश पानी में तैरते हुऐ देखा तो यह बात जंगल की आग की तरह पुरे गांव में फैल गया। उसी गांव की जब एक महिला ने जब उक्त लाश को देखा तो वो देखते ही पहचान गई की ये लाश उनकी बेटी किरण कुमारी का है। घटना वैशाली जिले के तिसिऔता थाना क्षेत्र की घटना है जहां 20 दिसंबर को एक गांव से लड़की को जबरन उठा लिया गया। चीखने की आवाज सुन कई लोग पहुंचे तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर तथा सभी को भगा दिया। 5 दिन बाद गांव से ही लड़की की लाश मिली। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने जब लड़की को उठा लिया तो मां केस करना चाहती थी लेकिन पंचायत ने ही केस करने से रोक दिया। दबंगों का दुस्सहस तो देखिये किरण कुमारी का अपहरण कर लिये जाने के बाद जब किरण कुमारी ने सोर मचाया तो गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि गांव के कुछ दबंग लोग किरण को अपने कब्जे में लिये हुआ है। जब लोगों ने छुड़ाने के लिए गये तो अपहरणकर्ताओं ने लोगों के साथ धक्का- मुक्की करने के साथ लोगों के साथ गाली-गलौज कर उक्त स्थल पर मौजूद लोगों से कहे की अगर बीच में कोई भी आया तो उसको गोली मार देगें और पिस्टल लहराते हुऐ बच्ची को लेकर भाग गया। वहीं अगले सुबह जब उक्त पीड़ित गाँव के लोग अपरहणकर्ता मनोज चौधरी के यहां गयें तो मनोज चौधरी ने कहां कि 2 दिनों में बच्ची को वापस कर देगें। जबकि पंचायत के बाद रविवार को शव चवर में बरामद होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर कुशहर जंदाहा मार्ग को भी जाम कर दिया था। जाम के कारण इस मार्ग पर आवागमन कई घंटों तक ठप रहा। लड़की की मां ने तिसिऔता थाना में आवेदन दे उन्होंने बोला है कि गांव के कुछ दबंगों ने मेरी बेटी की सामुहिक बलात्कार कर उसकी हत्या कर दिया। इसमें उन्होंने आवेदन में जिक्र किया है कि मेरी बेटी 20 दिसंबर की देर शाम घर से लड़की शौच के लिए निकली थी। इसी दौरान गांव के ही राकेश चौधरी के पुत्र अनुराग कुमार, मैथुर चौधरी के पुत्र राकेश कुमार, कपल चौधरी के पुत्र मनोज चौधरी, अधीन ठाकुर के पुत्र अंशु कुमार सहीत अज्ञात 5 से 6 लोगों ने लड़की का अपहरण कर सामुहिक दुषकर्म कर उसकी हत्या की है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ