नई दिल्ली, (एजेंसी)। देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए नए साल का पहला दिन बेहद खास होने वाला है। दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 10वीं किस्त 1 जनवरी को ट्रांसफर की जाएगी। कितने रुपए होंगे ट्रांसफर: नए साल के पहले दिन दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 10 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर करेंगे। इसके तहत स्कीम के दायरे में आने वाले किसानों के बैंक अकाउंट में 2-2 हजार रुपए आएंगे। क्या है योजना: आपको बता दें कि पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/- प्रति वर्ष दिया जाता है। ये रकम तीन समान 4-मासिक किश्तों में दी जाती है। आसान भाषा में समझें तो साल के हर चार माह पर एक बार योग्य किसान को 2000 रुपए ट्रांसफर होते हैं। एफपीओ को भी तोहफा: इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपए से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंग। इसका फायदा 1.24 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी एफपीओ के साथ बातचीत भी करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण