नई दिल्ली, (एजेंसी)। देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए नए साल का पहला दिन बेहद खास होने वाला है। दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 10वीं किस्त 1 जनवरी को ट्रांसफर की जाएगी। कितने रुपए होंगे ट्रांसफर: नए साल के पहले दिन दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 10 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर करेंगे। इसके तहत स्कीम के दायरे में आने वाले किसानों के बैंक अकाउंट में 2-2 हजार रुपए आएंगे। क्या है योजना: आपको बता दें कि पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/- प्रति वर्ष दिया जाता है। ये रकम तीन समान 4-मासिक किश्तों में दी जाती है। आसान भाषा में समझें तो साल के हर चार माह पर एक बार योग्य किसान को 2000 रुपए ट्रांसफर होते हैं। एफपीओ को भी तोहफा: इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपए से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंग। इसका फायदा 1.24 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी एफपीओ के साथ बातचीत भी करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली