अमनौर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुरा चौर पकड़ी जाने वाली सड़क किनारे शराब धंधेबाज देशी शराब बेच रहे थे। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर दिया।इ स दौरान पुलिस ने 150 लीटर देशी शराब बरामद किया। पुलिस को देख धंधेबाज फरार होने सफल हो गए। धंधे में सँगलिप्त तीन लोगों के बिरुद्ध पुलिस ने बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दिया है। आरोपित धन्धेबाज शेखपुरा गांव के पंकज राय, राहुल राय, संतोष राय बताया जाता है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली