भोपाल, (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में दिनदहाड़े एक बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारी है। बजरंग दल के कार्यकर्ता दोषियों को पकड़ने और कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। मौका-ए-वारदात पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल नागदा के मंडी थाना क्षेत्र में बाईपास पर गीता श्री गार्डन के बाहर गोली चलाई गई है। अज्ञात लोगों ने बजरंग दल के नेता राकू चौधरी को गोली मार दी। उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि वहां तनाव का माहौल हो गया है। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजने की बात कही है। जानकारी ये भी मिली है कि उज्जैन एसपी नागदा के लिए रवाना हो गए हैं। बजरंग दल नेता की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस