राष्ट्रनायक न्यूज।
वैशाली (बिहार)। नव निर्वाचित मुखिया उषा देवी की अध्यक्षता मे आम सभा का आयोजन किया गया है आम सभा में सभी वार्ड सदस्य सरपंच तथा सभी पंच के अलावा पंचयात समिति सद्स्य रबि भूषण जी भी उपस्थित रहे सभा मे सभी पंचयात वासियों को योजना के बारे में जानकारी दी गई योजनाओं लागू इन्द्रा आवास,मनरेगा मे सरक,मिट्टी,बिधवा पेन्सन,बृधा पेन्सन ,आदी की जानकारी दिया गयां पंचयात वासियों ने भी योजना की जानकारी को नयी पुरानी हलचल पर लिंक से संबंधीत मांग किया गाये,बकरी सेड बनबाने की मांग मुखिया जी से किया गया।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम