राष्ट्रनायक न्यूज।
वैशाली (बिहार)। पातेपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रामचद्र उच्च विद्यालय परिसर में बाबा साहेब डा अंबेडकर जी की 131वी जयंती समारोह सह अंबेडकर मेला का भव्य आयोजन किया गया। डा अंबेडकर क्लब इमादपुर पातेपुर के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सहनी ने किया जबकि संचालन संचालन क्लब के सचिव पंकज राम एवम क्लब के उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। आगत अतिथियों का स्वागत बेला दरगाह के मुखिया पति और क्लब के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन टेकनरी के मुखिया दिलीप सिंह, गरीबनाथ आलोक मुखिया, पंकज कुमार प्रमुख पुत्र ने करते हुए कहा की वंचित वर्गो के उत्थान के लिए शिक्षित होना हो कर अपने हक अधिकार के लिए आगे आना होगा। अपने अतिथिय संबोधन में अंबेडकर विकास मंच बिहार के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर कुमुद ने कहा की सरकारी संस्थानों को निजीकरण कर आरक्षण से वंचित करने की शाजिस की जा रही। वंचित समाज को सजग रहने की आवश्यकता है। बाबा साहेब ने समता मूलक समाज की स्थापना एवम् समृद्ध भारत का सपना देखा था। समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगो का उत्थान किए बगैर विकसित भारत का सपना बेमानी होगी। मौके पर सागर सहनी,तारक चौधरी, मंच के प्रदेश सचिव रमेश रजक, रामप्रित जी, सकलदेव पासवान ने भी अपना संबोधन किया। क्लब के कोषाध्यक्ष रत्नेश कुमार, लक्ष्मण पासवान, उमेश कुमार, सुरेंद्र राम, लखींद्र कुमार, प्रेमानंद, धर्मेंद्र पासवान, डा शिवनाथ चौधरी,आरस राम, राजेंद्र राम, धीरज राउत, अजय पासवान आदी ने सक्रिय योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन बेला दरगाह के मुखिया पति अविनाश कुमार ने किया।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम