संघ ने किया आह्वान: नियमितिकरण को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे कार्यपालक सहायक
पटना। बिहार के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यपालक सहायक अब नियमितिकरण को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इसको लेकर बिहार कार्यपालक सहायक सेवा संघ 8 जुलाई से राज्य के सभी जिलों में चरणबद्ध आंदोलन करने को लेकर आह्वान किया है। इसके बाद सभी जिलों के कमिटी ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनिती में जुट गये है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ने बिहार सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव को पत्र भेजा है। जिसमें आधारभूत मांगों के समर्थम में आगामी 8 जुलाई से 17 जुलाई तक चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही गई है। संघ ने राज्य के सभी जिलों के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों को 8 से 10 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करने, 11 से 15 जुलाई तक सरकार द्वारा घोषित वादों एवं घोषणाओ को बैनर, पोस्टर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित कर विराेध करने, 16 जुलाई को कैण्डल मार्च निकालें तथा 17 सभी कार्यपालक सहायक भिक्षाटन करेंगे। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर कार्यपालक सहायकों को नियमितिकरण एवं आधारभूत मांगों को रखेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस आंदोलन के दौरान 17 जुलाई तक मांगों को पूरा करने दिशा में कारगर कदम नहीं उठाया गया, तो सतत् आंदोलन करते हुए कार्यालयों का कार्य बाधित किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी की होगी। उन्होंने सभी कार्यपालक सहायकोंं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चरणबद्ध आंदोलन करने की अपील किया है।
आंदोलन को लेकर छपरा के जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौपा ज्ञापन
सारण जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों को नियमितिकरण एवं आधारभूत मांगों को पूरा करने को लेकर जिलाध्यक्ष निलेश कुमार ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को ज्ञापन सौपा है। जिसमें नियमितिकरण एवं आधारभूत मांगों को पूरा करने के लिए अपील किया गया है। उन्होंने 8 जुलाई से 17 जुलाई तक निर्धारित आंदोलन में सभी कार्यपालक सहायकों को एकता का परिचय देते हुए भाग लेने की अपील किया है। ताके मांगों को पूरा करने की दिशा में सरकार एवं विभागीय पदाधिकारी सकारात्मक पहल कर सके। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 8 से 10 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करने, 11 से 15 जुलाई तक सरकार द्वारा घोषित वादों एवं घोषणाओ को बैनर, पोस्टर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित कर विराेध करने, 16 जुलाई को कैण्डल मार्च निकालें तथा 17 सभी कार्यपालक सहायक भिक्षाटन करेंगे। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर कार्यपालक सहायकों को नियमितिकरण एवं आधारभूत मांगों को रखेंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल