कन्हैया कुमार समेत तीन पर चलेगा राजद्रोह केस, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस को दी मंजूरी
सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब उनके और दो अन्य लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला चलेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को केस चलाने की मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया, “दिल्ली सरकार ने पूर्व जेएनयू छात्र कन्हैया और दो अन्य लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाने के लिए मंजूरी दे दी है।”बता दें कि कन्हैया समेत 3 लोगों पर देशद्रोह का आरोप लगा है। दरअसल, 9 फरवरी 2016 को जेएनयू में देश विरोधी नारे लगे थे। कहा गया था कि संसद भवन पर हमले का आरोपी अफजल गुरू और कश्मीर अलगाववादी नेता मकबूल भट्ट के समर्थन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली