राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। बिहार के जीते हुए जनप्रतिनिधियों का जिसका इंतजार था आखिर वो घड़ी बिहार चुनाव आयोन ने ला दी है। जी हा हम बात कर रहे है बिहार विधान परिषद के अंतर्गत आने वाले उन 24 सीटों के लिए स्थानीय निकाय प्राधिकार के चुनाव का जिसका रास्ता बिहार चुनाव आयोग ने आखिर कार रास्ता साफ कर दिया है। जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने चुनाव के मद्देनजर बिहार में होने जा रहे 4 अप्रैल को बिहार विधान परिषद के चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बिहार चुनाव आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 9 मार्च को चुनाव के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी वहीं 16 मार्च तक सभी प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल कर लेना है तथा 17 मार्च तक नामांकन पत्रों का स्कूटनी का काम खत्म कर लिया जाएगा। आपकाे बताते चले की सभी प्रत्याशियों के लिए 1 मार्च तक अपने उम्मीदवारी की नाम वापसी करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। वहीं 4 अप्रैल को मतदान होने के साथ ही 7 अप्रैल को बिहार विधान परिषद के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मालूम हो कि स्थानीय निकाय प्राधिकार के 24 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें गत वर्ष से बिहार विधान परिषद के चुनाव के सभी 24 सीट रिक्त हो गए थें लेकिन कोरोना काल के कारण अभी तक इन सीटों पर चुनाव कराने में विलंब हुआ। आपको बताते चले की राजद सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रहा है। वहीं कांग्रेसी भी कुछ सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। वहीं मंत्री मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी ने भी सभी सीटों पर अकेले चुनाव में उतरने का फैसला कर चुकी है। जबकि भाजपा और जदयू मिलकर कुल 23 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि एक सीट केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी लोजपा के लिए छोड़ रखीं है। बात करे तो लोजपा भी नडीए गठबंधन मे मिलकर चुनाव लड़ रही है जो चिराग पासवान के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। मुकेश साहनी और चिराग पासवान ने फिलहाल अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है जबकि राजद ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं बात करे सारण के बिहार विधान परिषद के अंतर्गत आने वाले सीट पर तो यहां से दो पार्टी के बीच घमाशान मचने की उम्मीद जताई जा रही है जिसमे पहले नम्बर पर राजद पार्टी से सुधांशु रंजन जो लगातार 5 वर्षो से अपने जनप्रतिनिधियों के बीच सामंजय बना कर उनसे तालमेल बना कर अभी तक रखें हुए है। तो वहीं भाजपा से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे बिहार के सबसे अमीर राजनेता ईं सचितानंद राय चुनाव मैदान में है। बहरहाल देखना है कि इन दोनों में से आखिरकार बाजी कौन मार जाता है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष