राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। कटेया पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 44 बोतल देसी शराब के साथ बाइक जप्त कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।बताया जाता है कि पुलिस अवर निरीक्षक रियाज हुसैन शुक्रवार की संध्या पंचदेवरी पुलिस पिकेट से छितौना हाई स्कूल के पास उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे।तभी उत्तर प्रदेश की तरफ से एक बाइक पर सवार दो लोग सफेद रंग की बोरा लेकर आते हुए दिखाई दिए।पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह अपनी बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर बाइक चालक को पकड़ लिया गया। जबकि पीछे बैठा व्यक्ति भागने में सफल रहा।पकड़े गए व्यक्ति के बोरे की तलाशी ली गई तो उसके बोरे में रखा 44 बोतल देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने शराब वह बाइक जप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के भागीपट्टी खुर्द गांव निवासी रंजन कुमार भारती बताया जा रहा है। फरार व्यक्ति उसी गांव के शैलेश वर्मा के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब