राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। कटेया प्रखंड के बैकुंठपुर मोड़ पर जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर सामाजिक सौहार्द बनाने की अपील की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस जमाने यहां रंग व गुलाल लगाना भी गुनाह बनता जा रहा है। आपसी द्वेष एवं वैचारिक मतभेद के कारण लोग इस पारंपरिक पर्व से दूर भागते जा रहे हैं। इस अवसर पर बुद्धिजीवियों ने इस होली को उत्साह पूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली के दिन सभी लोग एक रंग में रंग जाते हैं। इसलिए सभी तरह की वैमनस्यता को भुलाकर लोग सामाजिक सौहार्द के रूप में इस होली को मनाए। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्र, पैक्स अध्यक्ष विकास तिवारी, प्रेमचंद पाठक, जितेंद्र दुबे, अशोक पाठक, कौशल किशोर मिश्र, सुभाष पांडेय आदि ने समारोह का संबोधित किया। इसका संचालन जयप्रकाश द्विवेदी ने की। वहीं कार्यक्रम के संयोजक स्थानीय बीडीसी श्रीपति कोहार एवं राजेश तिवारी थे।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास