- गोपालगंज और गोरखपुर के बीच होगा फाइनल मुकाबला
- फाइनल मैच में शिरकत करेंगे बिहार सरकार के मंत्री
राष्ट्रनायक न्यूज।
भोरे (गोपालगंज)। प्रखंड के लखरांव बाग में स्थित खेल मैदान में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के बैनर तले द राइजिंग इंडिया चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी गोपालगंज और गोरखपुर के बीच 20 मार्च को खेला जायेगा।यह मैच 12 बजे से प्रारंभ हो जायेगा।इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय एवं खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम शामिल होंगे।वहीं विशिष्ठ अतिथि में पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह शामिल होंगे।अतिथियों के स्वागत के लिए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रविप्रकाश मणि त्रिपाठी एवं जिला महामंत्री संदीप गिरी भी उपस्थित रहेंगें।उक्त जानकारी टूर्नामेंट के आयोजक एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संतोष मिश्र ने दी है।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक