राष्ट्रनायक न्यूज।
भोरे (गोपालगंज)। स्थानीय थाना क्षेत्र के महरादेउर गांव में मिट्टी में दबने से हुई एक महिला की मौत के मामले में मृतका के परिजनों ने ने पुल निर्माण कराने वाले ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी कराई है।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के महरादेउर गांव निवासी विनोद चौहान की पत्नी संजू देवी अपने घर से शौच के लिए बाहर निकली थी।पास ही सड़क और पुल निर्माण के लिए मिट्टी निकाली गई थी। जिसमें वो शौच के लिए बैठी थी।इसी बीच उसके शरीर पर मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। इस हादसे में संजू देवी की मिट्टी से दबकर मौत हो गई। बाद में पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया था।हो गई।मामले में मृतका के पति विनोद चौहान के बयान पर गोपालगंज नगर थाना के हजियापुर मोहल्ले के ठेकेदार अजय श्रीवास्तव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब