राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 14 मार्च, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, वाराणसी सिटी एवं अपराध आसूचना शाखा, वाराणसी के बल सदस्यों द्वारा विरेन साईबर जोन व सहज जनसेवा केन्द्र, नख्खीघाट, वाराणसी की दुकान से एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आई डी से बने 11 अदद अवैध ई- टिकट के साथ पकड़ा गया। जिसके विरूद्व रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया। 14 मार्च, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, औंड़िहार एवं अपराध आसूचना शाखा, वाराणसी के बल सदस्यों द्वारा पीके एक्सपर्ट इन्स्टीच्यूट एण्ड कम्प्यूटर टेक. व सहज मित्र केन्द्र, बेरहरीखानपुर, गाजीपुर की दुकान से एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आई डी से बने 07 अदद अवैध ई-टिकट के साथ पकड़ा गया। जिसके विरूद्व रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया। 14 मार्च, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गाड़ी सं. 12554 से 71 अदद, गाड़ी सं. से 13020 से 157 अदद, गाड़ी सं. 14674 से 76 अदद एवं गाड़ी सं. 12530 से 24 अदद अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गयीं, जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित राजकीय रेल पुलिस को सुपुर्द किया गया।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती