थावे पुलिस ने कबिलासपुर नहर से 65 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कबिलासपुर नहर से थावे पुलिस ने 65 बोतल बंटी बबली देशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है, की थाने के एसएआई शैलेन्द्र कुमार पप्पू अपने पुलिस बल के साथ रात्री गश्ती में थे।जब वे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर नहर के पास पहुंचे।तो बाइक वाला पुलिस को देखकर भागने लगा । गस्ती दल भाग रहे बाइक को पीछा कर पकड़ लिया। उन लोगो के पास से एक बोरा में 65 बोतल बंटी बबली देशी शराब बरामद हुआ।पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए दोनो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने बताया कि गिरफ्तार शराब के धंधेबाज मांझा थाना क्षेत्र के धामा पाकड़ गांव के नीतीश कुमार व शैलेश कुमार बताया जा रहा है।जिसपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब