बिहार में कोरोना हुआ विस्फोटक, 10 दिनों में दाेगुणा हुई संक्रमितों की संख्या
पटना। बिहार में कोरोना वायसर यानी कोविड-19 का संक्रमण विस्फोटर रूप ले लिया है। पिछले 10 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुणा हो गया है। राज्य में 17 जुलाई को सबसे अधिक मरीज संक्रमित मिले है। कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1742 नए मामले सामने आए हैंद्ध इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 23 हजार को पार कर गई है। बीते एक हफ्ते से लगभग हर दिन एक हजार से अधिक मरीज मिले हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भी 1742 कोविड पॉजिटिव मरीज पाए गए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 23 हजार 330 से अधिक हो गई है। इस बीच बिहार के आम लोगों के साथ ही राजनीतिक-प्रशानिक गलियारों में भी कोरोना ने बड़े पैमाने पर घुसपैठ कर ली है। हालात ऐसे सामने आ रहे हैं कि कई अस्पतालों में मरीजों की भर्ती नहीं ली जा रही है तो कई में लाशों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया करने भी दिक्कतें आ रही हैं। जानकारों की मानें तो जिस गति से बिहार में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं और जिस तरीके से स्वास्थ्य के मामले में कुव्यवस्था देखने को मिल रही है, यह कोरोना के लेवल फोर की ओर जाने के संकेत हैं। बता दें कि लेवल फोर वो होता है जिसमें हालात बाहर से जाते हुए दिख रहे हों।
10 दिन में करीब दोगुने हो गए कोरोना के मामले
बिहार में 8 जुलाई को जहां 13 हजार 274 मरीज थे, वहीं 10 दिन में ही ये लगभग दोगुने हो गए और आंकड़ा 23 हजार 330 तक जा पहुंचा। हर दिन सामने आ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर औसतन 1077 नये मामले सामने आ रहे हैं। आठ जुलाई को 749 मामले सामने आए और आंकड़ा 13274 तक पहुंच गया। 9 जुलाई को 704 नये मामलों के साथ 13 हजार 978, 10 जुलाई को 352 मामलों के साथ 14 हजार 330, 11 जुलाई 709 नये मामलों के साथ 15 हजार 039, 12 जुलाई को 1266 नये मामलों के साथ ही 16 हजार 305, 13 जुलाई को 1116 नये मामलों के साथ 17 हजार 421, 14 जुलाई को 1432 संख्या 18 हजार 853, 15 जुलाई को 1320 नये केस के साथ 20 हजार 173, 16 जुलाई के दोपहर दो बजे तक 1385 और 17 जुलाई को 1742 नये मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 23 हजार 330 पहुंच गई।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल