राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर एकमा थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चोरी की पांच बाइकें बरामद की है। वहीं इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में बरामद बाइकें जब्त करके एकमा थाने में लायी गई हैं। इस दौरान गिरफ्तार सभी पांच अपराधियों से पुलिस ने सख्ती से आवश्यक पूछताछ के बाद केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में सिवान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के इजरा गांव निवासी दीपक कुमार यादव, एकमा थाना क्षेत्र के लगुनी गांव निवासी गोलू कुमार महतो, फुचटी कला निवासी संदीप कुमार यादव व केशरी मठिया निवासी विकास कुमार शामिल है। बताया गया है कि गिरफ्तार सिवान जिले का इजरा निवासी दीपक कुमार यादव इनदिनों अपने मामा के घर एकमा थाना के मानिकपुर गांव में रह रहा था। उसी की निशानदेही पर चोरी की पांच बाइकें बरामद होने की बात बताई गई है। अनुमान लगाया जा रहा है गिरफ्तार पांच अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस को बाइक चोर गिरोहों के खुलासे व बाइक चोरी की घटनाओं पर विराम लगने में काफी हद तक कामयाबी मिलने की उम्मीद है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली