राष्ट्रनायक न्यूज।
समस्तीपुर (बिहार)। राज्य के समस्तीपुर जिलें में 5 लोगों ने खुदकुशी की घटना सामने आई है। जिसमें एक ही परिवार के सभी लोग बताए जाते हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनीषपुर दक्षिण वार्ड नं0- 7 की घटना है। जहां मनोज झा और उसके परिवार के सभी सदस्यों ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में पति-प त्नी, मां और दो बच्चे शामिल हैं। जिनमें मनोज झा (42), उनकी पत्नी सुंदर मणि देवी (38), मां सीता देवी (65), पुत्र सत्यम (10) और शिवम (7) शामिल है। फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन पड़ोसियों ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने की आशंका जताई है। वहीं, घटनास्थल पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडे के नेतृृत्व में पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
क्या कहते है स्थानीय डीएसपी ?:
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की आत्महत्या मामले में स्थानीय डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने कहा कि शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति का पता लग पाएगा।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस