राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सारण जिले में शराब कारोबारियों का तांडव देखने को मिल रहा है। बीते दिन एक अखबार के पत्रकारों की टीम पर जानलेवा हमला के बाद अब दूसरा मामला जदयू नेता के भाई की हत्या का सामने आया है। इस घटना में बनियापुर थाना क्षेत्र में जदयू नेता के भाई की अपराधियों ने भाला मार कर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव निवासी अलखदेव सिंह का 27 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह बताया गया है। घटना सोमवार की देर शाम की है। उसके भाई विकास कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह जदयू में समाज सुधार सेनानी के प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत है। इस घटना के संबंध में मृतक के भाई जदयू नेता ने बताया कि समाज सुधार सेनानी जदयू का प्रदेश सचिव उन्हें नियुक्त किया गया है। वह क्षेत्र में सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देते हैं। उनके भाई की हत्या शराब का कारोबार करने वाले अपराधियों के द्वारा घर पर लाठी- डंडे से हमला कर उनके भाई की भाला घोंपकर हत्या की गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस दौरान सदर अस्पताल में मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ , समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसे व्यक्ति को सदर अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था उनके सीने पर किसी धारदार हथियार से ऊपर जाने के निशान है। जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली