विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। परसा थाना क्षेत्र परसौना पुरानी बाजार के समीप पटना के तरफ से आ रही एक ब्लोरो 20 फिट गड्डे में जा पलटा, जिसमे ड्राइवर आंशिक रूप से घायल हो गया।वही स्थानीय लोगो ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला जिससे ड्राइवर बाल-बल बच गया।वही ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में एक भी लोग सवार नहीं थे जिससे बड़ी हादसा होने से टल गया।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली