15 जुलाई से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कला महोत्सव, 25 राज्य और 6 देश की होगी 60 प्रस्तुतियाँ
- 15 सितंबर 2020 तक चलेगा अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कला महोत्सव
- प्रदर्शन की जाएंगी, 25 राज्य और 6 देश की लगभग 60 प्रस्तुतियाँ
“मिलकर सभी कलाकार आओ दे हम कल को आकार ” 15 जुलाई को मुंबई के अंधेरी पश्चिम माँ स्टूडियो से अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कला महोत्सव का आगाज हुआ है और 15 सितंबर 2020 तक चलेगा। अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कला महोत्सव का उद्घाटन 15 जुलाई को बॉलीवुड के प्रमुख आर्ट डायरेक्टर, रंगकर्मी जयंत देशमुख, नाट्यकिरन मंच के संस्थापक और मुम्बई रंगमहोत्सव के फाउंडर देव फ़ौजदार और गुलाबों सिताबो में ” क्या लेकर आया रे बंधु ” के गीतकार और गायक विनोद दुबे किया। इस रंग महोत्सव का आयोजन मुम्बई की प्रमुख रंग संस्था नाट्यकिरन मंच कि ओर से किया जा रहा है। रंग महोत्सव में गुलाबो सिताबो के गीत “क्या लेकर आया रे बंधु “के गीतकार विनोद दुबे के साथ-साथ फ़िल्म संजु के गीत कर हर मैदान फ़तह के लेखक शेखर अस्तित्व ने भी अपनी कविताओं से 16 जुलाई को सभी को आंनदित किया।
25 राज्य और 6 देश की प्रस्तुतियों में कई हस्तियां करेंगी शिरकत
इस रंग महोत्सव में 25 राज्य और 6 देश की प्रस्तुतियों में देश के प्रमुख कवि रवि यादव, वागीश सारस्वत, प्रमोद दहिया आदि भी शिरकत करेंगे। साथ ही आकर्षण है उज्जैन के लोक कलाकारों की प्रस्तुति, जिसका प्रदर्शन 23 जुलाई को शाम 7 बजे नाट्यक़ीरन मंच के पेज़ से लाइव किया जाएगा। अगस्त माह भी इस समारोह का एक खास महीना होगा, जिसमें बांग्लादेश से मुराद, हसन, इस्तानबुल से सेलेना, जापान से हिरोमी आदि शिरक़त करेंगे और आख़िरी समापन माह भी बहुत ही आकर्षित होने वाला है। जब हिंदुस्तान की प्रतिभाओं के साथ जर्मनी, लंदन आदि देश की प्रतिभाएं अपनी कला से सभी को आनंदित करेंगी।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन