कोरोना कहर: बिहार में कोरोना के मिले 1109 नये मरीज, 28564 पहुंची संक्रमितों की संख्या
पटना. बिहार में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 ने विस्फोटक रूप से प्रतिदिन नये पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है। संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर 1109 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़े के अनुसार 20 जुलाई को 431 और 19 जुलाई व इसके पूर्व 678 नए संक्रमित मिले। इस तरह राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,564 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को अरवल में 11, बांका में 6, भागलपुर में 51, बक्सर में 21, दरभंगा में 7, पूर्वी चंपारण में 23, गया में 46, जमुई में 1, जहानाबाद में 26, लखीसराय में 8, मधेपुरा में 11, मधुबनी में 3, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 50, नालंदा में 2, नवादा में 1, पटना में 69, पुर्णिया में 11, सहरसा में 26, शेखपुरा में 14, शिवहर में 5, सीतामढ़ी में 11, सुपौल में 8, वैशाली में 14, पश्चिमी चंपारण में 5 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
तिथिवार जाने कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
बीते आठ जुलाई से लेकर अब तक 13 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने से अधिक हो गए और आंकड़ा 28,564 तक जा पहुंचा है। हर दिन सामने आ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर औसतन 1148 नये मामले सामने आ रहे हैं। आठ जुलाई को 749 मामले सामने आए और आंकड़ा 13274 तक पहुंच गया। 9 जुलाई को 704 नये मामलों के साथ 13978, 10 जुलाई को 352 मामलों के साथ 14330, 11 जुलाई 709 नये मामलों के साथ 15039, 12 जुलाई को 1266 नये मामलों के साथ ही 16305, 13 जुलाई को 1116 नये मामलों के साथ 17421, 14 जुलाई को 1432 संख्या 18853, 15 जुलाई को 1320 नये केस के साथ 20173, 16 जुलाई के दोपहर दो बजे तक 1385 के साथ 21558, 17 जुलाई को 1742 नये मरीजों के साथ 23300, 18 जुलाई को 1667 संक्रमित मिलने के साथ ही 24967, 19 जुलाई को 1412 नये मरीजों के साथ 26379, 20 जुलाई को 1076 नये मामलों के साथ ही 27455 एवं 21 जुलाई को कोविड पॉजिटिव के 1109 मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 28,564 पहुंच गई।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक