- जलालपुर का शिक्षक पीएफआई का सदस्य निकला, प्रखण्ड के अधिकारियों से थे अच्छे संबंध
- कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने 26 लोगो को नाम जारी किया है
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। थाना क्षेत्र का आतंकी कनेक्शन एक बार फिर से सामने आया है। इसबार मढ़ौरा के हरपुर रामपुर मध्य विधालय में पदस्थापित शिक्षक परवेज आलम उर्फ अशरफ अली के नाम की चर्चा है। पीएफआई में सक्रिय भूमिका निभाने वाली सूची में 26 वे नम्बर का नाम सारण के जलालपुर प्रखण्ड के रुदलपुर निवासी परवेज आलम उर्फ अशरफ अली का है। जलालपुर प्रखण्ड के रुदलपुर निवासी परवेज आलम उर्फ अरशद अली मढ़ौरा के हरपुर, रामपुर मध्य विद्यालय में ऊर्दू शिक्षक के रूप में कार्यरत है। हालांकि पीएफआई के खिलाफ हो रही कार्रवाई को परवेज आलम ने बीजेपी और आरएसएस को साजिश का आरोप बताते हुए नैरेटिव फैलाने का आरोप लगाया है। कहा है कि पीएफआई पर पहले भी आरोप लगे गए है।
एनआईए की जारी सूची में 26 वें नम्बर पर नाम
सुरक्षा और जांच एजेंसियों के इनपुट पर पटना पुलिस ने आतंकी ट्रेनिंग देने वाले ठिकानों पर छापेमारी की थी । कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने 26 लोगो को नाम जारी किया है । जारी नाम में 26 वें नम्बर पर परवेज आलम उर्फ अशरफ अली का नाम सामने आया है । शिक्षक परवेज आलम उर्फ अशरफ अली का नाम सामने आने के बाद लोगों में चर्चा तेज हो गई है। परवेज आलम उर्फ अशरफ अली का नाम सामने आने से शिक्षक जमात पर भी सवाल अब सामने है ।
जलालपुर का शिक्षक पीएफआई का सदस्य निकला, अधिकारियों से थे अच्छे संबंध
प्रखंड के रुदलपुर गांव के शिक्षक परवेज के पीएफआई एवं सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के सदस्य के रूप में नाम आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। परवेज फिलहाल मढ़ौरा के हरपुर मीडिल स्कूल में उर्दू शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।साथ ही संगठन के जिला कार्डिनेटर का भी काम देखता है।बेहद सौम्य चेहरे के रूप में दिखने वाला परवेज को अक्सर जलालपुर अंचल कार्यालय के वरीय अधिकारी के चैंबर अक्सर देखा जाता था।लंबे समय तक बातें करना एवं अधिकारी द्वारा उसे इंटरटेन किया जाता था।ऐसी बात की चर्चा कर्मी भी कर रहे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि एक निजी इंश्योरेंस कंपनी में बतौर बीमा सलाहकार भी था।इसी कारण से वह गांव-गांव घूमकर आमलोगों से संपर्क स्थापित करता था।मो.परवेज 7 जुलाई को फुलवारीशरीफ में आयोजित राज्यस्तरीय बैठक में भी शामिल हुआ था।इसी आधार पर पटना पुलिस केस दर्ज की है। फिलहाल इस मामले की जांच पटना पुलिस के साथ- साथ एनआईए भी कर रही है।
शिक्षक परवेज ने पीएफआई को दिया अपना समर्थन
परवेज ने पीएफआई के समर्थन में कहा कि यह एक सामाजिक संगठन है। इस समय संगठन गणतंत्र बचाओ कार्यक्रम चला रही है जो 26 जनवरी 22 से शुरू होकर 15 अगस्त 22 तक चलेगी । 24 जुलाई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल भवन में गणतंत्र बचाओ मुहिम के तहत एक कांफ्रेंस रखा गया है। उसी कार्यक्रम की सफलता के लिए रिटायर्ड दारोगा जलालुद्दीन के घर मे 6-7 जुलाई को मीटिंग रखी गई थी। अतहर परवेज उस मकान में किराएदार है। फुलवारी के आतंकी गतिवधियों में जिन 26 लोगो को नामजद किया गया है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन