जर्जर तार बदलने को ले नाराज ग्रामीणों ने जलालदी टोला में किया प्रदर्शन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)। प्रखंड के छोटका सांखे पंचायत अंतर्गत जलालदी टोला में जर्जर हुए वर्षो पुराने बिजली के तार के अब तक नहीं बदले जाने से नाराज ग्रामीणों द्वारा गांव में जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सरकार के विरुद्ध जमकर आरोप लगाए गए। मामले में ग्रामीणों का कहना था कि गांव में लगाए गए बिजली के तार वर्षों पुराने हैं जो पूरी तरीके से जर्जर हो चुके हैं। आए दिन तारों का टूट कर गिरना आम बात हो गई है। वह भी जमीन से इतने कम ऊंचाई पर है कि चार पहिया वाहनों आदि के गुजरने पर घटना होने का संदेह रहता है।सामान लदे गाड़ियों के गांव से गुजरने पर गांव में बिजली सप्लाई को बाधित करना पड़ता है। इसके बावजूद भी आज तक सरकार के स्थानीय जनप्रतिनिधियों या बिजली विभाग के कर्मियों का इस तरफ ध्यान नहीं जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सरकार के इस अनदेखी के विरुद्ध जमकर नाराजगी जाहिर की गई।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास