फुलवरिया के राजपूर झांकी गांव के तीन मुहानी के पास बोलेरों से 79 कार्टून देशी शराब बरामद, कारोबारी फरार
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राजपुर झांकी गांव में की कारवाई
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (फुलवरिया)। फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी. जब एक गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को ओपी अध्यक्ष संजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के राजपूर झांकी गांव के तीन मुहानी के पास छापेमारी कर शराब से भरी एक सिलवर रंग की बोलेरों को जप्त कर लिया. पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी बोलेरों छोड़कर फरार हो गए . शराब से भरी बोलेरों गाड़ी को पुलिस ने श्रीपुर ओपी परिसर लाया. जहां गाड़ी से 79 कार्टून शराब बरामद हुआ. पुलिस ने जब शराब की गिनती की तो 3555 बोतल बंटी बबली नामक देशी शराब पाई गई. पुलिस ने अज्ञात शराब कारोबारी तथा बोलेरों गाड़ी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. श्रीपुर ओपी अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात फरार शराब कारोबारियों के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कारोबारी शीघ्र ही पकड़े जाएंगे।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब