ठकुरीचक गांव में घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
- ग्रामीणों ने कंट्रक्शन कंपनी के संवेदक पर लगाया धांधली का आरोप
- ठकुरीचक गांव में दो सप्ताह पूर्व ही बना था सड़क
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (फुलवरिया)। स्थानीय प्रखंड के गोसाईं मांझा पंचायत अंतर्गत ठकुरीचक गांव में दो सप्ताह पूर्व बने मुख्य सड़क टूट जाने के कारण गुरुवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य करा रहे संवेदक के खिलाफ हंगामा व प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन व संवेदक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कि. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठाकुरीचक से होते हुए सिंहपुर कोयलादेवा मुख्य पथ का निर्माण कार्य दो सप्ताह पूर्व हीं कराया गया था जो हल्की बारिश में ही जगह जगह सड़क को टुटने लगा है. सड़क टूट जाने के कारण दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने संवेदक पर पिच में लगने वाले मटेरियल में धांधली का आरोप लगाया. इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कड़े रुख में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अविलंब प्रशासन संवेदक के माध्यम से टूटे हुए सड़क को मिट्टी डालकर संपर्क पथ को जोड़ें साथ ही साथ संवेदक मुख्य पथ में लगाए मटेरियल दुबारा सही ढंग से लगाकर पिच करें. अन्यथा हम ग्रामवासी विवश होकर इसकी शिकायत जिलाधिकारी गोपालगंज से करेंगे. जिसकी सारी जवाब देगी स्थानीय प्रशासन व संवेदक की होगी. हंगामा व प्रदर्शन में तारू प्रसाद यादव, रामजन्म कुमार, लक्ष्मण प्रसाद यादव, राजकुमार यादव, राधेश्याम प्रसाद सिंह, उमेश प्रसाद चौधरी, राजू उर्फ नेताजी, प्रमोद कुमार राम, अमन कुमार यादव, रामाशंकर उर्फ साधु बाबा, जवाहर लाल यादव, अर्जुन प्रसाद यादव, रमेश यादव तथा कुलदीप प्रसाद यादव सहित काफी संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल रहे।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास