गोपालगंज के दहीभाता बाजार में मुर्गे की टांग के लिए युवक ने दुकानदार को मारी चाकू
- जख्मी युवक सदर अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज हुआ रेफर।
- पुलिस ने चाकूबाज युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)। थाना क्षेत्र के दहीभाता बाजार में मुर्गे का मीट बेचने वाले दुकानदार द्वारा एक युवक को मुर्गे की टांग नहीं देने से नाराज युवक द्वारा दुकानदार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। जिसे लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले को लेकर घायल दहीभाता गांव निवासी दुकानदार दिल मोहम्मद के आवेदन पर गांव के सैफ अली के विरुद्ध चाकू से जानलेवा हमले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सैफ अली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब