- घटना में पुलिस प्रशासन ने दो मृतकों पर भी किया एफआईआर
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के नगरा प्रखंड के खोदाईबाग में पटाखा बम विस्फोट मामले में जिला प्रशासन कार्रवाई जुट गई है। खोदाईबाग बाजार में दवा एवं कपड़ा दुकान की आड़ में अवैध तरीके से संचालित हो रहे नौ पटाखा फैक्टी छापेमारी कर बड़े पैमाने पर विस्फोटक पदार्थ, पटाखा बम समेत अन्य पदार्थ को बरामद किया है। इसके बाद सभी फैक्ट्रियों को सील किया गया है। जानकारी के अनुसार इन फैक्ट्रियों से 51 पैकेट में 510 पीस सुतरी लगा आलू पटाखा, एक कार्टून मिर्ची पटाखा, रैपर पैन्टॉम, बाजूका रैपर, रंग दे बसंती रैपर एक पैकेट, दो पीस नागीन पटाखा लरछा, एक पैकेट यूफोटिका रैपर, 25 पीस अनार फुलझरी, 30 अनार का कलर पार्टी पटाखा समेत अन्य विस्फोटक पदार्थ को बरामद किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब एक क्विंटल विस्फोटक पदार्थ एवं पटाखा बरामद किया गया है। इन दुकानों एवं घटना स्थल से बरामद किये विस्फोटक पदार्थ, बम-बारूद को बम निरोधक दस्ता ने खैरा रामपुर के क्रिकेट मैदान में रविवार की रात करीब 12 बजे विनष्ट किया है। विनष्ट के दौरान बम फटने की तेज आवाज आने से लोगों को डर सताने लगा। हालांकि बम निरोधक दस्ता द्वारा बरामद किये गये विस्फोटक पदार्थ की सूचना प्राप्त होने के बाद शांत हुए। पुलिस ने सभी पटाखा फैक्ट्री संचालकों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं अवैध तरीके से हो रहे विस्फोटक पदार्थ, पटाखा के भंडारण, निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचंलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की टीम गठित कर जांच कराया गया है। और सभी टीम से जांच प्रतिवेदन की मांग किया है। इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के थाना पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ने टीम बनाकर सभी बाजारों में छापेमारी की विस्फोटक पदार्थ, पटाखा के भंडारण, निर्माण एवं बिक्री का जांच किया गया है। जांच के बाद सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने एसडीएम को प्रतिवेदन दिया है कि कंहीं भी अवैध तरीके से विस्फोटक पदार्थ, पटाखा के भंडारण, निर्माण एवं बिक्री नहीं किया जाता है।
घटना स्थल तीन दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त
खोदाईबाग ब्लास्ट के बाद अभी भी लोगों में डर बना हुआ है। सोमवार को अधिकांश दुकाने बंद रहीं। इसको लेकर सदर एसडीएम अरूण कुमार ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात किया है। जानकारी के अनुसार नगरा प्रखंड के कृषि विभाग में कार्यरत समन्यवकों को घटना स्थल पर दण्डाधिकारी के रूप में तैयात किया है। जिनसे विधि व्यवस्था को शांति बनाये करने के लिए मॉनिटरिंग किया जा रहा है।
ब्लास्ट में दो मृतक समेत 9 लोगों पर एफआईआर
नगरा प्रखंड के खोदाईबाग ब्लास्ट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विस्फोटक पदार्थ, पटाखा भंडारण, निर्माण एवं बिक्री करने में संलिप्त पाये जाने पर नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार ब्लास्ट में मृत दो लोगों पर भी एफआईआर किया गया है। जिसमें मो रहमतुल्ला मियां उर्फ टेनी मियां के पुत्र मृतक साबिर अली, मृतक मुलाजिम मियां, मैनुद्दीन के पुत्र कारोबारी नुरमोहम्मद, शमशाद मिया के पुत्र मो, बच्चा मियां के पुत्र एकराज उर्फ सरफराज आलम, शिवनाथ चौधरी के पुत्र राजेश्वर चौधरी, मैनुद्दीन के पुत्र रूस्तम, स्व. मो इसमाईल नुर मोहम्मद के पुत्र इस्लाम उर्फ दादा पर एफआईआर दर्ज किया गया है। सभी आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।
ब्लास्ट में मृतकों का पोस्टमार्टम के बाद रात में हीं दफानाया गया
खोदाईबाग बलास्ट में मृतकों का सदर अस्पताल में पोर्स्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को उनके परिजनों को सौप दिया गया। खोदाईबाग निवासी चार शव को रविवार की रात में हीं कब्रिस्थान में दफना दिया गया। जबकि 6 वर्षीय सहजाद हुसैन के शव को दिघवारा थाना क्षेत्र के सितलपुर गांव निवासी सेराजुद्दीन के गांव को भेज दिया गया।
खोदाईबाग ब्लास्ट के बाद एक दम्पति लापता, पुलिस ने गिरफ्तार करने से किया इनकार
खोदाईबाग ब्लास्ट के बाद एक दम्पति लापता है। बताया जा रहा है कि स्व0 मो रहमतुल्ला मियां उर्फ टेनी मिया के पुत्र रेयाजुद्दीन मियां उर्फ निरहुआ एवं उसकी गर्भवती पत्नी लापता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की टीम ने दम्पती को गिरफ्तार की है। और पुछ-ताछ के लिए किसी अन्य स्थान पर ले गई है। इस बावत खैरा थानाध्यक्ष से पुछे जाने पर दम्पति को गिरफ्तार करने से साफ तौर पर इनकार किया है। जिसके बाद से परिजन लापता दम्पति के खोजबिन शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है।
रात के करीब 10 बजे रात मे घटना स्थल के समीप नूर आलम का पटाखे की दूकान हुआ सीज
खोदाईबाग बाजार में हुई बम विस्फोट की घटना के बाद सारण पुलिस प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बम विस्फोट की घटना के बाद बगल के दूकान में छापेमारी कर बारिकी से जांच करने के बाद भाड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों के साथ पटाखा को बरामद किया गया। जिसमें 51 पैकेट में 510 पीस में रखे सूतरी लगा आलू पटाखा के साथ एक कार्टून मीर्ची पटाखा नाग छाप, Phantom, रंग दे बसंती, युफोटिका तथा Bazooka पटाखा का रैपर का डिब्बा, नागीन पटाखा दो डिब्बा, 25 पीस आनार फुलझरी को नूर मोहम्मद पिता मैनुद्दीन के दूकान से बरामद किया गया। वही इस विस्फोटक पदार्थ का भण्डारण/ अवैध निमार्ण एवं बिक्री में संलिप्त होने करन के आरोप में पुलिस प्रशासन ने दो मृतक के साथ ही कुल 9 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।
बन निरोधक दस्ता ने जब्त विस्फोटक को खैरा रामपुर के क्रिकेट मैदान में रात्री में किया नष्ट
पटाखा की बम फैक्ट्री में रविवार की सुबह जबरदस्त विस्फोट के बाद पटना की मोबाइल फॉरेन्सिंक टीम एवं मुजफ्फरपुर की एटीएस टीम यानी आतंकवाद निरोधक दस्ता के साथ बंम निरोधक दस्ता की टीम ने घटना स्थल से जप्त पटाखों के साथ विस्फोटक सामग्री को जप्त की जिसमें मृत अभ्युक्त साबिर मिया तथा मुलाजिम मिया के ध्वस्त घर के पास से काफि संख्या में सूतरी लगा आलु पटाखा के साथ, बारूद एवं स्लेटी रंग का पदार्थ, जला हुआ सुतरी धागा, चक्री फुलझरी के साथ तीन गैस आदि बरामद करने के साथ ही घटना स्थल के समीप वाले दूकान से गुप्त सूचना पर मारी गई छापेमारी में बारमद लगभग 25 Kg पटाखे के साथ सभी विस्फोटक सामग्री को पटना बुलाये गया बंम निरोधक दस्ता की टीम ने प्रशासन की मैजूदगी में खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर कलॉ खेल मैदान में रात्री करीब 12 बजे के आस- पास विस्फोट करा कर नष्ट कराया गया गया। जिसका पुलिस ने घटना स्थल पर प्रदर्श के साथ प्रस्तुत किया गया।
बम विस्फोट में सबसे पहले मृत हुए साबिर का होने वाला था नवम्बर में शादि, हो गई थी पुरी तैयारी
खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार में रविवार के सुबह में हुए बम विस्फोट में मारे गये एक ही परिवार कुल 5 लोगों में रहमतुल्ला मिया उर्फ टेनी मिया का 24 वर्षीय पुल साविर मियां भी था। जो अब इस दूनिया में नहीं है। वहीं घर वालों में बड़े भाइ रेयाजुद्दीन मियां की पत्नी अफसाना खातून जिनका घटना स्थल के कुछ ही दूरी पर दूसरे मकान में चुड़ी का कारोबार कर अपना और अपने परिवार का पेट पालती है उनका कहन मेरे पति के पांच भाईयों में सबसे छोटे साबिर का इसी छठ पूजा के बाद शादि होने वाली थी। इस संबंध में उन्होंने बताया कि साबिर की शादि वैशाली जिले के हाजीपुर के आस पास ही तय हुआ था जिस शादी की सभी तैयारियां कर ली गई थी। वही शादी के पहले मुस्लिम समाज में प्रचलित लड़का- लड़की के घर पर भेजे जाने वाले ईदी (शादी के पहले वर- वधु को भेजे जाने उपहार) का भी आदान प्रदान हो चुका था इसी बीच यह घटना घटित हो गया।
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पहुँचे घटना स्थल पर, बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश पर साधा निशाना
खोदाईबाग बम विस्फोट वाली घटना स्थल पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है इसी क्रम में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी व छपरा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार समेत अन्य कार्यकर्ताओं पहुँचे हालात का जाएगा लिया। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किये गये राहत व बचाव पर सवाल करते हुए कहें की आखिर किस परिस्थिति में पुलिस प्रशासन को इतने रौहायशी इलाके में पटाखा आदि बनाने का सूचना स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को कैसे नहीं मालूम नहीं हुआ। आखिर प्रशासन इस प्रकार की अवैध पटाखा निमार्ण से अब तक कैसे प्रशासन अन्भिग्रन रही। इस घटित घटना से मालुम चलता है कि प्रशासन से लेकर सारकार तक का कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल रहा है। उन्होंने कहा की अभी तक प्रशासन द्वारा ये नहीं बताया गया की आखिर कितने लोगों की मौत हुई है क्योंकि पटना से मालूम चल रहा है कि छपरा के बल विस्फोट में करीब दर्जनों लोग मरे है लकिन प्रशासन के तरफ से इसका कोई सही जानकारी नहीं मिल रहीं हैं। इस घटना में शासन और प्रशासन दोनों की विफलता है उन्होंने जोड़ दे कर कहा कि हम अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं सुना है कि एक सिलेण्डर ब्लास्ट से आखिर इतना बड़ा मकार आखिर कैसे ढ़ह सकता हैं। ये जांच का विषय है। इसमें बहुत भारी छती हुई है। हम प्रशासन से मांग करते है कि प्रशासन ऐसी व्यवस्था करे की भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुर्नावृति ना हो इसमें सरकार से लेकर पूरी तरह विफल है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस