दैनिक राशिफल
आज तारीख है 16 अगस्त 2022 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं
आज का राशिफल.
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पूजा-पाठ में मन लगेगा. कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे. लाभ के अवसर मिलेंगे. प्रसन्नता रहेगी. कुछ मानसिक अंतर्द्वंद्व पैदा होंगे. पारिवारिक उलझनों के कारण मानसिक कष्ट रहेगा. कही से आकस्मिक धन लाभ मिलने के संकेत हैं. पैसा कही निवेश किया हुआ हैं तो उसमें भी लाभ मिलेगा. किसी को कुछ गलत कहने से बचें.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- भूरा
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पुराना रोग उभर सकता है. चोट व दुर्घटना से बचें. वस्तुएं संभालकर रखें. बाकी सामान्य रहेगा. व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा. दूरदर्शिता एवं बुद्धि चातुर्य से कठिनाइयां दूर होंगी. राज्य तथा व्यवसाय में सफलता मिलने के योग हैं।दिन में सुस्ती छाई रहेगी लेकिन शाम के समय कुछ ऐसा घटित होगा जो आपको रोमांचित कर देगा.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- ग्रे
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
राजमान प्राप्त होगा. नए अनुबंध होंगे. नई योजना बनेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. कार्य में व्यय की अधिकता रहेगी. दांपत्य जीवन में भावनात्मक समस्याएं रह सकती हैं।किसी मित्र के साथ कुछ मतभेद चल रहे हैं तो आज के दिन सभी गलतफहमियां दूर हो जाएगी. कृषि के क्षेत्र में उन्नति मिलेगी.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- महरूम
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी. धनार्जन होगा. संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. परिवार के सहयोग से दिन उत्साहपूर्ण व्यतीत होगा. योजनानुसार कार्य करने से लाभ की संभावना है. आर्थिक सुदृढ़ता रहेगी. परिवार में किसी बात को लेकर मंथन होगा और माहौल धार्मिक रहेगा. शाम के समय घरवालो के साथ मंदिर जाने का कार्यक्रम भी बना सकते है.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- आसमानी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
लेन-देन में सावधानी रखें. बकाया वसूली के प्रयास सफल रखें. व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी. कानूनी मामले सुधरेंगे. धन का प्रबंध करने में कठिनाई आ सकती है. आहार की अनियमितता से बचें. आज के दिन मंगल थोड़ा भारी हैं. संयम रहे तों ठीक नही तों परेशानी बन जाएगी.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- संतरी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
ऐश्वर्य पर व्यय होगा. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. राजकीय कार्य में परिवर्तन के योग बनेंगे. आलस्य का परित्याग करें. आपके कामों की लोग प्रशंसा करेंगे. व्यापार लाभप्रद रहेगा. जॉब करते हैं तो आज के दिन ऑफिस की राजनीति से दूर रहे अन्यथा सब इल्जाम आपके ऊपर ही आ सकता है. छात्रों को सफलता मिलेगी.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- हरा
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार मिलेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे. व्यावसायिक समस्या का हल निकलेगा. नई योजना में लाभ की संभावना है. पैसा कही निवेश किया हुआ हैं नज़र बनाए रखे. शेयर मार्किट में पैसा लगाने के लिए आज का दिन शुभ है. प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- श्वेत
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
यात्रा सफल रहेगी. प्रयास सफल रहेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. लाभ होगा. व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के योग हैं. वाणी पर संयम आवश्यक है. जीवनसाथी से मदद मिलेगी. अपनी माँ के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे. उनकी तबियत बिगड़ सकती हैं इसलिये उन्हें बाहर जाने देने से बचे. घर का माहौल धार्मिक रहेगा.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- स्लेटी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. पारिवारिक उन्नति होगी. किसी दोस्त के साथ कही बाहर जाना हो सकता है. खर्चे बढ़ जायेंगे जिस कारण आपका अपने पिता से मन-मुटाव भी हो सकता हैं.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- केसरी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पुराना रोग उभर सकता है. शोक समाचार मिल सकता है. भागदौड़ रहेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. अधूरे कामों में गति आएगी. व्यावसायिक गोपनीयता भंग न करें. पेट दर्द की शिकायत रहेगी. इसलिए बाहर का खाना खाने से बचे और घर का बना पौष्टिक आहार ही ग्रहण करें.
लकी नंबर-3
लकी कलर- नीला
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. मान बढ़ेगा. स्वजनों से मेल-मिलाप होगा. नौकरी में ऐच्छिक पदोन्नति की संभावना है. घर में पत्नी के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी और उसके साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता हैं.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- पीला
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. बेरोजगारी दूर होगी. लाभ होगा. मान-प्रतिष्ठा में कमी आएगी. कामकाज में बाधाएं आ सकती हैं. कर्मचारियों पर व्यर्थ संदेह न करें. आर्थिक तंगी रहेगी. किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज का दिन आप दोनों के लिए शुभ हैं. उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- गुलाबी
आपका दिन मंगलमय हो




8080426594/9545290847


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली