राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मण्डल के औड़िहार-सादात खण्ड पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु यातायात ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिनेशन-
- प्रयागराज रामबाग से 28 अगस्त को चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी।
- लखनऊ जं0 से 27 अगस्त को चलने वाली 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी।
- मऊ से 28 अगस्त को चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार से चलायी जायेगी।
- वाराणसी सिटी से 28 अगस्त को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस मऊ से चलायी जायेगी।
रि-शिड्यूलिंग-
- वाराणसी सिटी से 28 अगस्त,2022 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 210 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी ।
नियंत्रण-
- गोरखपुर से 28 अगस्त को चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- सीतामढ़ी से 28 अगस्त को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- अहमदाबाद से 27 अगस्त को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट तथा पूर्वोत्तर रेलवे पर 30 मिनट एंव नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अगस्त को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 60 मिनट तथा पूर्वोत्तर रेलवे पर 30 मिनट एंव नियंत्रित कर चलाई जायेगी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली