मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। राष्ट्रीय जनता दल बिहार प्रदेश के कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेस से वार्ता करते समय आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीबीआई छापे में सूत्रों के हवाले से गुरुग्राम में उनका एक मॉल होने की खबर फैलाकर उनकी छवि खराब करने की साजिश चल रही है। सूत्रों के हवाले से इस तरह की खबर दिखाने वाली मीडिया चैनलों की चुटकी लेते हुए कहां कि अगर यह मॉल मेरा निकला तो आधा मॉल मीडिया वालों को दे देंगे और आधा गरीब लोगों के बीच बांट देंगे कुछ बचेगा तो सीबीआई को दे देंगे। बुधवार को पटना समेत बिहार के कई जिलों में सीबीआई ने आरजेडी सांसद फैयाज अहमद,अशफाक करीम, एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व विधान पार्षद सुबोध राय के कई ठिकानों पर छापा मारा था। सूत्रों ने कहा कि यह छापा लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के केस के सिलसिले में मारे गए। छापों को लेकर समाचार चैनलों पर दिनभर सूत्रों के हवाले से कई दावे किए गए। तेजस्वी ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन दावों को लेकर ही किया था। कुछ समाचार चैनलों पर खबर चली कि छापे में करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं और 200 जमीनों के कागजात मिले हैं। तेजस्वी ने इन सब का खंडन किया और कहा कि छापे में ना तो इतना पैसा मिला और ना जमीन के कागज उनके हैं। उन्होंने कहा कि 50 से ज्यादा जगह रेड हुआ, इसलिए 200 जमीन का कागज मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन कोई भी जमीन उनकी नहीं है।
तेजस्वी यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें
- सीबीआई रेड उस दिन पड़ा जिस दिन हमारी सरकार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना था।
- लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे 90000 करोड का मुनाफा दिया कई कारखाने दिए ,मैनेजमेंट गुरु के नाम से जाना गया।
- सीबीआई 18 मई 2022 की तारीख में नौकरी के बदले जमीन का एफ आई आर करती है ,13 साल बाद जागी है, यह सब राजनीतिक विद्वेष का केस है।
- सूत्रों के हवाले से कुछ चैनलों ने चलाया कि गुड़गांव के सेक्टर 71 में वाइटलैंड कंपनी है ।उसका मॉल बन रहा है, सूत्रों के हवाले से चला कि यह तेजस्वी का है, इसमें तेजस्वी शेरहोल्डर हैं।
- इस मॉल या कंपनी से मेरा कोई लेना देना नहीं है। हमने पता किया किसका मॉल है, किसकी कंपनी है। कंपनी के कागज की जांच की कंपनी 12 फरवरी 2021 को बनी डायरेक्टर दो हैं वीरेंद्र मेहता और कृष्ण कुमार दोनों हरियाणा के हैं,
- शेयर होल्डर में मेरा नाम नहीं है। जब कंपनी बनी तब भी और अभी मैं इसका शेयर धारक नहीं हूं ।सबसे ज्यादा शेयर नवनीत के हैं।
- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम के बीजेपी सांसद और बीजेपी की मेयर भिवानी के बीजेपी सांसद वाइटलैंड के प्रोग्राम में थे, सब ने कंपनी की तारीफ की। सीबीआई को चुनौती देता हूं कि दम है तो खट्टर पर छापा मारे बीजेपी के सांसद पर छापा मारे, किसका मॉल है।
- हमारी छवि को नुकसान पहुंचा रहा है मीडिया। मानहानि का केस करने बैठे तो रोज केस करना होगा। हम यह सब नहीं करते क्योंकि हम प्रतिशोध में से कुछ नहीं करते।
- देश की सबसे बड़ी एजेंसी सीबीआई का जांच कैसा होता है वह देख लीजिए। भाजपा के मॉल की जांच करने गए और मेरा मॉल बताया जा रहा है इसलिए मैंने कहा भाजपा के जमाई है ईडी इनकम टैक्स और सीबीआई।
- मेरा मॉल निकला तो आधा मीडिया को दे देंगे, आधा गरीब को जो बचेगा व सीबीआई को दे देंगे।
- 2005 में जो बहाल हुआ वह 2015 में जमीन बेचता है तो उसको आरेस्ट करके पीटा जा रहा है। लालू यादव को गाली दी जा रही है। जिनके यहां कल रेड हुआ उनको कहा गया कि लालू यादव से संबंध रखोगे तो आरेस्ट कर लेंगे, ऊपर से आर्डर है।
- 200 डीड मिला। 50 जगह रेड होगा तो 200 डीड नहीं मिलेगा तो क्या मिलेगा। कहां जा रहा है कि लालू परिवार का है 200 डीड, तेजस्वी का एक भी डीड नहीं है उसमें, मेरे पास जो भी है वह मैंने चुनाव के शपथ पत्र में बता रखा है।
- कुछ सूत्र कह रहे हैं कि भोला यादव ने बताया यह ब्लफ बाजी है।
- हमारा परिवार और जांच एजेंसी को सहयोग कर रहा है। हर न्यायालय के आदेश मान रहा है । ढाई दशक से देख रहे हैं यह रेड और जांच।
- असली दौड़ 2024 का है। एक पार्टी को छोड़कर सब एक हो गए हैं। 40 का 40 सीट महागठबंधन जीतेगा।
- लेकिन ये इतनी बेशर्मी पर आ गए हैं कि यह सिलसिला चलता रहेगा।
- यह बिहार है डरा कर कोई काम नहीं होगा। बिहार सब कुछ ठीक कर देता है।
- कहा गया है कि सुनील सिंह के यहां करोड़ों निकला है। नोट गिनने की मशीन आ रही है। कुछ नहीं मिला।
- 2017 में मुझ पर आईआरसीटीसी का मामला आया, क्या हुआ उसका।
- जांच एजेंसी गुंडा बन गई है ,भाजपा का प्रकोष्ठ बन गई है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण