एक्टर सुशांत सिंह राजपुत के पिता केके सिंह ने दर्ज करवाई पटना में एफआईआर, अब मुंबई में गिरफ्तारियां संभव
पटना। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है।सुशांत के परिजनों ने इस मामले में पटना के राजीवनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस बीच एक और बड़ी खबर ये है कि जांच के लिए पटना से चार सदस्यीय टीम मुंबई भी रवाना हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह के पिता केके सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। जाहिर है इस केस के दर्ज होने के साथ ही सुशांत सिंह मौत मामले की गुत्थियों को पटना पुलिस सुलझाएगी। कहा जा रहा है कि मामले में अब मुंबई से कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। हालांकि इस पूरे प्रकरण पर परिवार अब तक चुप था, लेकिन अब परिजनों द्वारा केस दर्ज कराए जाने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। फिलहाल
एफआईआर में कोई नामजद है या नहीं इसको लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि 14 जून को सुशांत की मौत मुंबई में हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनका परिवार सदमे में है। कहा जाता है कि वह कथित तौर पर डिप्रेशन में थे। सुशांत सिंह राजपूत अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते थे।
बिहार के कई नेता सुशांत के मौत की सीबीआई जांच कराने किये है मांग
इससे पहले पूर्व सांसद पप्पू यादव, फिल्म अभिनेता शेखर सुमन, राजनीतिज्ञ तेजस्वी यादव सहित बिहार की कई जानी मानी हस्तियों ने सुशांत सिंह मौत मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। पप्पू यादव ने तो इस बाबत गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था जिसका जवाब भी आया था कि मामले को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया है। इसी क्रम में बीजेपी के नेता रामेश्वर चौरसिया ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल