दैनिक राशिफल
आज तारीख है 08 सितंबर 2022 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं
आज का राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेग. कार्यसिद्धि होगी.मन बेचैन रहने की संभावना हैं तथा भावनाओं पर नियंत्रण नही रहेगा. ऐसे में सलाह दी जाती है कि शब्दों का चुनाव सही तरीके से करे अन्यथा रिश्तों में दूरियां बढ़ जाएगी.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- हरा
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य प्रभावित होगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा.रुके कार्यों में गति आएगी. प्रसन्नता रहेगी.कही से आकस्मिक धन लाभ मिलने के संकेत हैं. किसी भी बात को सार्वजनिक करने से बचे अन्यथा लाभ की जगह नुकसान होने की संभावना हैं.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- श्वेत
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा.आय में वृद्धि होगी.रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेगे. प्रमाद न करें. जल्दबाजी न करें.घर से दूर रहते हैं तो आज के दिन घरवालों की याद आ सकती हैं.आप भावुक भी रह सकते हैं. ऐसे में किसी अपने के साथ बातचीत करेंगे तो स्थिति बेहतर रहेगी.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- स्लेटी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश में जल्दबाजी न करें. नौकरी में शांति रहेगी.धन प्राप्ति सुगम होगी. मित्रों का सहयोग रहेगा. कार्य समय पर पूर्ण होंगे.कहीं रिश्ते की बात चल रही हैं तो वह आज के दिन आगे बढ़ सकती हैं. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा तथा ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार भी मिलेगा.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- केसरी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. लंबित कार्य पूर्ण होंगे.पूजा-पाठ में मन लगेगा. किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को अपने लिए कुछ नया करने का अवसर प्राप्त होगा. मन शांत रहेगा तथा नए-नए विचार मन में आएंगे. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यवसाय ठीक चलेगा. पुराना रोग उभर सकता है. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है.व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी.अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे.पार्टनर के प्रति ईर्ष्या की भावना हावी हो सकती हैं और आप उन पर नियंत्रण रखने का प्रयास करेंगे. ऐसे में दोनों के बीच रिश्तो में दूरियां बढ़ सकती हैं जो आपके लिए ही अच्छा नही रहेगा.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- पीला
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. लंबित कार्य पूर्ण होंगे. पूजा-पाठ में मन लगेगा. किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है.आर्थिक दृष्टि से आज के दिन कुछ अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ सकता हैं. आर्थिक लाभ तो होगा लेकिन कहीं से नुकसान होने की भी प्रबल संभावना हैं. ऐसे में पहले से ज्यादा सतर्क रहेंगे तो सही रहेगा.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- गुलाबी
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी.नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा. मान-सम्मान मिलेगा. घर के किसी सदस्य को नज़र लग सकती हैं जिससे माहौल अशांत रहेगा. उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं या व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिल सकता हैं. सभी की नज़र अवश्य उतार ले.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- भूरा
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा लाभदायक रहेगी. व्यापार मनोनुकूल चलेगा.नौकरी में चैन रहेगा. धनहानि संभव है, सावधानी रखें. किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है.भाई व बहन के बीच झगड़ा होने की संभावना हैं.यह झगड़ा किसी सामान्य बात से शुरू होगा लेकिन देखते ही देखते बढ़ जाएगा जिसका पछतावा आपको बाद में होगा.ऐसे में पहले से ही सावधानी बरते.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- ग्रे
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.तनाव रहेगा. पुराना रोग उभर सकता है. लेन-देन में सावधानी रखें. किसी भी व्यक्ति की बातों में न आएं. महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें, लाभ होगा.आज के दिन मानसिक अवसाद के कारण शराब का सहारा ले सकते हैं लेकिन इससे स्थिति अन्तंतः और बिगड़ जाएगी. ऐसे में किसी मित्र के साथ सकारात्मक बातचीत करेंगे तो बेहतर रहेगा.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- महरून
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश मनोनुकूल लाभ देगा. परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. शत्रु सक्रिय रहेंगे.शारीरिक कष्ट संभव है.आज के दिन मानसिक अवसाद के कारण शराब का सहारा ले सकते हैं लेकिन इससे स्थिति अन्तंतः और बिगड़ जाएगी. ऐसे में किसी मित्र के साथ सकारात्मक बातचीत करेंगे तो बेहतर रहेगा.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- महरून
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा.नौकरी में संतोष रहेगा. निवेश शुभ रहेगा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. घर में अतिथियों का आगमन होगा.व्यय होगा. विरोध होगा.पारिवारिक जीवन और काम में सामंजस्य बैठाने का प्रयास करेंगे लेकिन काम के अत्यधिक बोझ के कारण ऐसा कर नहीं पाएंगे. परिवार के लोग आपको भली भांति समझेंगे.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- संतरी
आपका दिन मंगलमय हो




8080426594/9545290847


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली