कोरोना कहर: बिहार में 2328 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 45 हजार के पार
पटना। बिहार में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का संक्रमण विकराल रूप लेते हुए तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को फिर एक बार 2328 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हजार 919 सो गई है। जो 2328 मामले सामने आए हैं उनमें 1528 ऐसे मामले हैं जिनकी टेस्टिंग 28 जुलाई को हुई थी और 800 ऐसे मामले हैं जिनकी टेस्टिंग 27 जुलाई को हुई थी। इन 2 दिनों में जो मामले सामने आए हैं इनमें 28 जुलाई की टेस्टिंग में पटना में 219 मामले और 27 जुलाई की टेस्टिंग में पटना में 118 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
जाने दो दिनों में कहां कितने मिले कोरोनो संक्रमित मरीज
28 जुलाई को हुई टेस्टिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो पटना में 219, भोजपुर में 136, रोहतास में 93, नालंदा में 79, अररिया में 28, अरवल 13, औरंगाबाद में 49, बांका में 14, बेगूसराय में 47, भागलपुर में 51, बक्सर में 52, दरभंगा में 13, ईस्ट चंपारण में 48, गया में 54, गोपालगंज में 23, जमुई में 23, जहानाबाद में 33, कैमूर में 17, कटिहार में चार, खगड़िया में 36, किशनगंज में 38, लखीसराय में पांच, मधेपुरा में 17, मधुबनी में 18, मुंगेर में 34, मुजफ्फरपुर में 29, नवादा में 13, पूर्णिया में 49, सहरसा में 18, समस्तीपुर में 46, सारण में 56, शेखपुरा में 18, शिवहर में 8, सीतामढ़ी में 29, सिवान में हूं 30, सुपौल में 30, वैशाली में 33 और वेस्ट चंपारण में 46 कोविड पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं।
वहीं, 27 जुलाई को हुए टेस्ट के आधार पर जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो पटना में 118, सारण में 64, कटिहार में 61, औरंगाबाद में 60, अररिया में 20, अरवल में 9, बांका में 6, बेगूसराय में 23, भागलपुर में 6, भोजपुर में 25, बक्सर में 7, दरभंगा में आठ, पूर्वी चंपारण में 28, गया में 18, गोपालगंज में 19, जमुई में एक, जहानाबाद में पांच, कैमूर में 20, खगड़िया में 23, किशनगंज में दो, लखीसराय में चार, मधेपुरा में 12, मधुबनी में 15, मुंगेर में 3, मुजफ्फरपुर में 5, नालंदा में 37, नवादा में 16, पूर्णिया में 21, रायबरेली का एक मामला जिसकी टेस्टिंग रोहतास में हुई थी, रोहतास में 31, सहरसा में 14, समस्तीपुर में 3, शिवहर में9, सीतामढ़ी 3 सिवान में 24, वैशाली में 21 और वेस्ट चंपारण में 51 मामले सामने आए हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल