छपरा(सारण)। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आने वाला है अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा जिले में नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट नियोजन पत्र दिया जाएगा इसकी जानकारी देते हुए श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 16 सितंबर को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र यानी डीपीआरसी में नियोजन मेला नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है। इसलिए नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के अधिकारिक पोर्टल www-ncs-gov.in पर निबंधन करा सकते हैं। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना ऑनलाइन निबंधन निर्धारित पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। उन्होंने बताया कि 100 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। नियोजन कैंप में स्कील्स कॉनेक्ट, दिल्ली के द्वारा प्रोडक्शन ऑपरेटर, एसेम्बली डिपार्टमेंट में भर्ती शिविर के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थी का शैक्षणिक योग्यता दस प्ल्स टू, आई.टी.आई अथवा डिप्लोमा पास होना आवश्यक है। वेतनमान दस प्ल्स टू उत्तीर्ण के लिए 9350, आई.टी.आई के लिए 10483 एवं डिप्लोमा पास अभ्यर्थी का वेतन 10483 रुपया होगा। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति ऑनलाइन निबंधन नहीं करा सकते हैं वे कैंप में भी आकर ऑनलाइन निबंधन करा सकेंगे और नियोजन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।


More Stories
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक