राष्ट्रनायक न्यूज। आश्विन शुक्ल पक्ष के एकम तिथि से लेकर नवमी तिथि तक माता का पूजन पाठ तथा मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा करते है घरो में कलश रखते है इस वर्ष शारदीय नवरात्री का सुरुआत 26 सितंबर 2022 से शुरु होकर 04 अक्टूबर तक मनाया जायेगा वही 05 अक्टूबर को दसमी तिथि है माता का प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। इस माता का आने का सवारी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि का प्रारंभ जब रविवार या सोमवार के दिन से होता है तो माता हाथी पर सवार होकर आती हैं। इस बार हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा।
क्यों खास है हाथी का सवारी:
तो बारिश होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। इससे चारों ओर हरियाली छाने लगती है और प्रकृति का सौंदर्य अपने चरम पर होता है। तब फसलें भी बहुत अच्छी होती हैं। मैय्या रानी जब हाथी पर सवार होकर आती हैं, तो अन्न- धन के भंडार भरती हैं। माता का हाथी या नौका पर सवार होकर आना, भक्तों के लिए बहुत मंगलकारी माना जाता है।
संजीत कुमार मिश्रा, ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली