पानापुर प्रखण्ड क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से बाढ़ की स्थिति गंभीर
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। लगातार बढ़ रहे जलस्तर से प्रखंड में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर होते जा रही है । शनिवार को नए क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया जिससे स्थिति और भयावह हो गयी है । बाढ़ की विभीषिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कल तक घर की छतों एवं ऊंचे स्थान पर शरण लिए लोग भी किसी अन्य जगह पलायन को मजबूर हो गये है । कल तक सुरक्षित दिख रहे प्रखंड के पूर्वी क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश गया है जिससे बाढ़ की स्थिति और भयावह हो गयी है । क्वार्टर बाजार से कोंध भगवानपुर जाने वाले मार्ग पर कई जगह बाढ़ का पानी बह रहा है जिससे इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है ।प्रशासनिक स्तर पर बाढ़पीड़ितों की मदद के लिए पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था नही होने से बाढ़पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुँच ही नही पा रही है जिससे बाढ़पीड़ितों में काफी आक्रोश देखा जा रहे है ।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास