राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। कटेया पुलिस ने थाना क्षेत्र के पकहाँ से शराब के नशे में 2 लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के क्रम में पकहां में यूपी की तरफ से आने जाने वाले वाहनों एवं लोगों की जांच कर रहे थे।उसी क्रम में शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार कर चिकित्सकीय जांच के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि की।जिसके बाद पुलिस ने दोनों शराबियों को मंगलवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति विजयीपुर थाना क्षेत्र के भरपूरवा बढ़ई टोला निवासी विनोद शर्मा उर्फ रविंद्र शर्मा एवं ब्रिजेश गिरी बताए जाते हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या