राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। कटेया थाना क्षेत्र के हरड़वा निवासी एक महिला से पंचदेवरी बाजार में जमीनी विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस मामले में 5 लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही पीड़ित महिला मुन्ना माझी की पत्नी संजू देवी ने सदर अस्पताल गोपालगंज में इलाज के दौरान पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिए बयान में आरोप लगायी है कि पंचदेवरी बाजार में 10 धुर जमीन बैनामा लिखवाई हूं। उक्त जमीन में तेतरिया जगरनाथ निवासी रमेश मद्धेशिया सहित पांच लोग आने जाने का रास्ता बना रहे थे। जब मैंने कहा कि अपने जमीन में रास्ता बनाईए।इसी बात पर उक्त लोग गाली-गलौज करने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो उक्त लोग लात मुक्का से मारपीट कर घायल कर दिया। हल्ला आसपास के लोग पहुंचकर बीच बचाव किए।जिसके बाद मुझे इलाज के लिए पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। इस मामले में पीड़ित महिला के बयान पर पुलिस 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब