राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। सामाजिक कूरीतियों को दरकिनार करते हुए एस.एफ.आई. के राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव विगत शुक्रवार को परिणय सुत्र में बंध गये। परसा प्रखंड के भलवहीया ग्राम के प्रियंका कुमारी से उनकी शादी आदर्श तरीके से संपन्न हुआ।दोनों वर वधु ने प्रतिज्ञा पत्र का पाठ करते हुए एक दूसरे के प्रति ससम्मान आजीवन सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों के पालन करने की प्रतिज्ञा, अतिथियों से खचाखच भरे पंडाल में ली। इस आदर्श शादी समारोह की अध्यक्षता माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली ने किया तथा उनकी सुखमय दामपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। शादी समारोह में उपस्थित सभी लोगों के बीच इस प्रकार के आयोजन का काफी साकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिला।कई लोगों ने अपने बच्चों की शादी। इसी तौर तरीके से करने की भी बाते कहीं। समारोह में मुख्यरुप से वर-वधू को आशीर्वाद देने वालों में शैलेन्र्द के पिता श्री भोला यादव, प्रियंका के पिता श्री राजकिशोर राय, पूर्व मुखिया बिमल राय, लालबाबू राय, लाल प्रकाश यादव, रवि यादव, नवीन यादव, उमेश यादव, देवानन्द प्रसाद, शादाब मजहरी, रुपेश कुमार, देवेन्द्र कुमार आदि थे।
More Stories
बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजन का हुआ आयोजन
पटना के हल्दी इवेंट के तरफ़ से नवरात्रि डांडिया में देवराज मुन्ना की धमाकेदार प्रस्तुति
परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद का 58 वां शहादत दिवस समारोह राजकीय सम्मान के साथ संपन्न