राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। लंबे जद्दोजहद के बाद कोपा बाजार से अतिक्रमण को अब हटाया जाएगा। बाजार की 12 कट्ठे की भूमि को एक दर्जन से अधिक लोगों ने किसी न किसी तरीके से अतिक्रमित कर रखा है। डीएम के न्यायालय में एक वर्षों तक चले मामले में डीएम ने जलालपुर के अंचल पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए आदेशित किया है। यह कार्रवाई 12 दिसंबर को होगी। अतिक्रमण नहीं हटाने के एवज में सीओ पर ही कार्रवाई की जाएगी। सभी अतिक्रमणकारियों को अंचल प्रशासन ने स्वतः अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी थमा दिया है। जिसे लेकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है। बाजार पर अतिक्रमण को लेकर आमलोगों को कर्द तरह की परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं। दुकानदारों से दबंग जबरन वसूली भी करते हैं। अंचल प्रशासन ने जिला प्रशासन से महिला एवं पुलिस जवानों की सहायता मांगी है। अंचल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के मामले में कुल 24 लोगों को नोटिस थमाया है। इनमें रामनरेश प्रसाद, हरेराम यादव, चन्द्रिका साह, अखिलेश गुप्ता, ज्ञानी साह, श्री प्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद, डाॅ. ए समद, जनक सिंह, समसुद्दीन, सुग्रीव, सुरेंद्र साह, सुनील गुप्ता, मुन्ना साह, एकादशी ठाकुर, अवध लाल साह, नंद किशोर, अनिल गुप्ता, विनोद साह, मुनव्वर अंसारी, राजकिशोर राम, नंदकिशोर, सुशील कुमार गुप्ता आदि शामिल हैं।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन