आज का पंचांग
मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष तिथि त्रयोदशी, सुबह 06:47 उपरांत चतुर्दशी, नक्षत्र भरणी, सुबह 08:38 उपरांत कृतिका, चन्द्र राशि मेष, दोपहर 03:03 उपरांत वृषभ, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:22 सुबह, सूर्यास्त 04:59 संध्या, चंद्रोदय 03:36 दोपहर, चंद्रास्त 05:28 रात्रि, लगन तुला सुबह 04:53 उपरांत वृश्चिक, चौघडिया, दिन चौघड़िया, रोग 06:22 सुबह 07:42 सुबह, उद्देग 07:42 सुबह 09:01 सुबह, चर 09:01 सुबह 10:21 सुबह, लाभ 10:21 सुबह 11:40 सुबह, अमृत 11:40 सुबह 01:00 दोपहरकाल 01:00 दोपहर 02:20 दोपहर, शुभ 02:20 दोपहर 03:39 शाम, रोग 03:39 शाम 04:59 शाम, राहुकाल, दोपहर 02:20 से 03:39 सुबह, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:19 से 12:02 दोपहर, दिशाशूल उतर
दैनिक राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा.किसी प्रभावशाली वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. यदि आपके विवाह को कुछ ही समय हुआ हैं तो आज के दिन अपने जीवनसाथी के लिए कुछ स्पेशल करे व साथ ही उन्हें समझने का प्रयास करे.आज के दिन किया गया प्रयास आपके रिश्तो को एक नया मोड़ दे सकता है.
लकी नंबर- 5
लकीकलर- गुलाबी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे.कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी.आज के दिन आपके परिवार के ऊपर कुछ ग्रह तकलीफ करेगा, जिससे सभी सदस्यों के बीच आपसी रिश्तों में दरार आ सकती हैं.ऐसे में संयम से काम ले. समय का उपयोग करे तथा आगे बढ़े.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- भूरा
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. बेवजह चिड़चिड़ापन रह सकता है. धनागम होगा. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा मनोरंजक रहेगी.मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा.स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने भविष्य को लेकर मंथन करेंगे व आगे किस क्षेत्र में वे अच्छा कर सकते हैं, इसके बारे में विचार करेंगे.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- ग्रे
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.वाणी पर नियंत्रण रखें. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज के दिन निराश रहना पड़ सकता हैं. इसलिये संयम से काम ले व निरंतर अपना अभ्यास जारी रखे.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- महरून
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं.आय में वृद्धि होगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे.विद्यार्थियों को आज के दिन अच्छा परिणाम मिलेगा जिससे उनका मन आनंदित रहेगा.आपको अपने अध्यापकों से प्रोत्साहन मिलेगा जो आपके आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी करेगा.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- आसमानी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा लंबी हो सकती है. अप्रत्याशित लाभ के योग हैं. जुए, सट्टे व लॉटरी से दूर रहें.सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा तथा वे आपके काम से संतुष्ट दिखाई देंगे.प्राइवेट जॉब वाले अपने काम के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से पैसा कमाने में ध्यान रहेगा.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- संतरी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय हो सकता है.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिससे उनके आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. वे स्वयं में सुधार लाने के लिए एक प्रयास करेंगे.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- हरा
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. पारिवारिक मित्र व संबंधी अतिथियों के रूप में घर आ सकते हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.विवाहित लोगों की अपने साथी को लेकर चिंता बनी रहेगी व उनका एक-दूसरे के प्रति विश्वास कम होगा. ऐसे में दोनों आपस में खुलकर बात करें .
लकी नंबर- 8
लकी कलर- श्वेत
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. दौड़धूप होगी. विवाद से क्लेश होगा. किसी व्यक्ति के व्यवहार से मन को ठेस पहुंच सकती है.मन थोड़ा कुंठित रहेगा जिससे मानसिक तनाव होने की आशंका हैं. किसी बात की चिंता लगी रहेगी जिससे स्वभाव गुस्सैल भी हो सकता है.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- स्लेटी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
किसी व्यक्ति के व्यवहार से लगेगा कि अपमान हुआ है. नई योजना बनेगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन पर विचार हो सकता है. व्यापार ठीक चलेगा.प्रेम जीवन में रह रहे लोगों का अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता हैं जिससे उनके रिश्ते में खटास आ सकती हैं.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- केसरी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा. धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी.यात्रा मनोरंजक रहेगी.व्यापार लाभदायक रहेगा. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.धन संबंधी मामलों व आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए मंगलकारी रहेगा. व्यापार के क्षेत्र में कई नए अवसर मिलेंगे जिससे अच्छा लाभ मिल सकता हैं.ऐसे में किसी भी बात को सार्वजानिक कहने से बचे व अहंकार को अपने ऊपर हावी न होने दे.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें। पुराना रोग उभर सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. नकारात्मकता रहेगी.व्यापार ठीक चलेगा.परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता हैं जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा. संपत्ति को लेकर भी विवाद होने की आशंका हैं.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- पीला
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ, 080426594/9545290847


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली