राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

आज का पंचांग, 08.12.2022, दिन गुरुवार, आज का दैनिक राशिफल, राष्ट्रनायक न्यूज के साथ

राशिफल

राशिफल

आज का पंचांग

मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष तिथि पूर्णिमा, सुबह 09:37 उपरांत प्रतिपदा, नक्षत्र रोहिणी, सुबह 12:33 उपरांत मृगशिरा, चन्द्र राशि वृषभ, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:23 सुबह, सूर्यास्त 04:59 संध्या, चंद्रोदय 05:01 संध्या, चंद्रास्त 06:25 सुबह, लगन तुला सुबह 04:46 उपरांत वृश्चिक, चौघडिया, दिन चौघड़िया, शुभ 06:23 सुबह 07:43 सुबह,रोग 07:43 सुबह 09:02 सुबह, उद्देग 09:02 सुबह 10:22 सुबह, चर10:22सुबह 11:41 सुबह, लाभ 11:41सुबह 01:01 दोपहर, अमृत 01:01 दोपहर 02:20 दोपहर, काल 02:20 दोपहर 03:40 शाम, शुभ 03:40 शाम 04:59 शाम, राहुकाल, दोपहर 01:01 से 02:20 दोपहर, अभिजित मुहूर्त, सुबह11:20 से12:02 दोपहर, दिशाशूल, दक्षिण

🚩 दैनिक राशिफल 🚩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। व्यावसायिक समस्या का हल निकलेगा। नई योजना में लाभ की संभावना है।सरकारी अधिकारियों के लिए आज का दिन आपाधापी से भरा हो सकता हैं तथा काम के बोझ के कारण उन्हें तनाव भी होगा। आपके अंदर दया का भाव जागृत होगा जो समाज सेवा की प्रेरणा देगा।

लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। मान बढ़ेगा। स्वजनों से मेल-मिलाप होगा। नौकरी में ऐच्छिक पदोन्नति की संभावना है।छोटी कक्षा के छात्रों का मन पढ़ाई में ज्यादा लगेगा लेकिन यदि आप 11वीं या 12वीं कक्षा में हैं तो आप अपने भविष्य को लेकर योजना बनायेंगे।

लकी नंबर- 9
लकी कलर- पीला
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
गीत-संगीत में रुचि बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। पुराना रोग उभर सकता है। शोक समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। सरकारी अधिकारियों को आज के दिन अपने लिए नए क्षेत्र चुनने होंगे जिससे उनके अनुभव में वृद्धि होगी। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों का मन भी नयी चीज़ों के प्रति आकर्षित होगा ।

लकी नंबर- 5
लकी कलर- गुलाबी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धनलाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के योग हैं। वाणी पर संयम आवश्यक है। जीवनसाथी से मदद मिलेगी।आज के दिन लाभ कमाने के लिए आपको ज्यादा परिश्रम करने की आवश्यकता हैं। भाई या बहन का भी साथ मिल सकता हैं जिससे आपको सहायता मिलेगी।

लकी नंबर- 3
लकी कलर- भूरा
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
योजनानुसार कार्य करने से लाभ की संभावना है। आर्थिक सुदृढ़ता रहेगी। धनार्जन होगा। संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।छात्रों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा व उन पर अपने माता-पिता का आशीर्वाद बना रहेगा। कुछ क्षेत्रों में उन्हें असफलता हाथ लग सकती हैं ।

लकी नंबर- 2
लकी कलर- ग्रे
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें। राजमान प्राप्त होगा।यदि आप शेयर बाजार में पैसो को निवेश करते रहते है तो आज के दिन संभल कर पैसा लगाए क्योंकि कही से बड़ा नुकसान होने की संभावना है। ऐसे में पहले से ही इस बात का ध्यान रखे और पैसे लगाने से पहले उस शेयर के बारे में अच्छे से जाँच-पड़ताल अवश्य कर ले।

लकी नंबर- 7
लकी कलर- महरून
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। पारिवारिक उन्नति होगी। सुखद यात्रा के योग बनेंगे।आज के दिन आपका अपनी माता के साथ वैचारिक रूप से मतभेद हो सकता हैं जिससे घर में तनाव का माहौल रहेगा।

लकी नंबर- 6
लकी कलर- आसमानी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
लाभ के अवसर मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी। कुछ मानसिक अंतर्द्वंद्व पैदा होंगे। पारिवारिक उलझनों के कारण मानसिक कष्ट रहेगा।यदि आपको पहले से कोई समस्या हैं तो आज के दिन उससे आराम मिलेगा तथा स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा। धैर्य एवं संयम रखकर काम करना होगा। यात्रा आज न करें।

लकी नंबर- 9
लकी कलर- संतरी
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी। लाभ होगा। मान-प्रतिष्ठा में कमी आएगी। कामकाज में बाधाएं आ सकती हैं।यदि आप अपने साथी से दूर हैं तो उन्हें आपकी चिंता रहेगी। ऐसे में स्वयं के स्वभाव को सरल रखे तथा अहंकार को अपने ऊपर हावी न होने दे।

लकी नंबर- 1
लकी कलर- हरा
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। राजकीय कार्य में परिवर्तन के योग बनेंगे। आलस्य का परित्याग करें। आपके कामों की लोग प्रशंसा करेंगे।जिनका विवाह नही हुआ हैं उन्हें आज के दिन किसी के ऊपर आकर्षण का भाव आ सकता हैं। आप उनसे अपने दिल की बात कहना चाहेंगे लेकिन जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं ले

लकी नंबर- 8
लकी कलर- श्वेत
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कानूनी मामले सुधरेंगे। धन का प्रबंध करने में कठिनाई आ सकती है। आहार की अनियमितता से बचें।कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अपने लिए नए मार्गदर्शक की खोज में रहेंगे जिससे वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर सके।

लकी नंबर- 7
लकी कलर- स्लेटी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा। दूरदर्शिता एवं बुद्धि चातुर्य से कठिनाइयां दूर होंगी। राज्य तथा व्यवसाय में सफलता मिलने के योग हैं। आप अपने प्रेम जीवन के प्रति नीरस भाव रखेंगे तथा साथी के प्रति रुचि कम होगी। किंतु आपका पार्टनर आपको भलीभांति समझेगा।

लकी नंबर- 1
लकी कलर केसरी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ, 080426594/9545290847

You may have missed