आज का पंचांग
पौष कृष्णपक्ष पक्ष तिथि अष्टमी, नक्षत्र पूर्वाफाल्गुन, सुबह 07:35 उपरांत उतराफाल्गुन, चन्द्र राशि सिह, दोपहर 02:04 उपरांत कन्या, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:28 सुबह, सूर्यास्त 05:02 संध्या, चंद्रोदय 12:05 रात्रि चंद्रास्त 12:03 दोपहर, लगन वृश्चिक 06 :32 सुबह उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, चर 06:28 सुबह 07:48 सुबह, लाभ 07:48 सुबह 09:07 सुबह, अमृत 09:07 सुबह 10:26 सुबह काल 10:26 सुबह 11:45 सुबह शुभ 11:45 सुबह 01:04 दोपहररोग 01:04 दोपहर 02:23 दोपहरउद्देग 02:23 दोपहर 03:42 शामचर 03:42 शाम 05:02 शाम, राहुकाल दोपहर 10:26 से 11:45 दोपहर, अभिजित मुहूर्त सुबह 11:24 से 12:06 दोपहर, दिशाशूल पच्छिम
दैनिक राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
सुख के साधनों पर व्यय होगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. निवेश शुभ रहेगा. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी के प्रति विश्वास और ज्यादा दृढ़ होगा. ससुराल पक्ष से कोई खुशखबरी भी मिल सकती हैं. ऐसे समय में सभी के साथ अच्छा व्यवहार बनाये रखे जो भविष्य में आपके काम आएगा.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- ग्रे
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. घर में अतिथियों का आगमन होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं.यदि आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज के दिन आप अपनी तैयारी को लेकर असंतुष्ट हो सकते हैं तथा तनाव का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में अपने अध्यापकों से उचित परामर्श अवश्य ले.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- महरून
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. हल्की हंसी-मजाक न करें. किसी अपरिचित व्यक्ति पर भरोसा न करें. यदि आप अपनी पढ़ाई को लेकर किसी संशय में थे तो वह आज के दिन दूर हो जाएगी तथा आप अपने विषय में और ज्यादा मेहनत करेंगे.अध्यापक भी आपसे प्रसन्न होंगे जिस कारण मन आनंदित रहेगा.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- आसमानी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभदायक रहेंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा. आय के साधनों में वृद्धि होगी. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।सरकारी अधिकारीयों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा व उन्हें अपने से बड़े अधिकारियों से सम्मान मिलेगा. प्राइवेट जॉब वालों को भी आज के दिन अपने सहकर्मियों से उचित सहयोग मिलेगा
लकी नंबर- 9
लकी कलर- नारंगी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
संपत्ति की खरीद-फरोख्त में सफलता मिलेगी. स्थायी संपत्ति की दलाली बड़ा लाभ दे सकती है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे.उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे क्योंकि किसी एक का स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं. यदि वे पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं तो डॉक्टर के संपर्क में रहे और समय-समय पर उनका चेकअप करवाते रहे.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- हरा
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.धनागम होगा.प्रतिद्वंद्वी अपना रास्ता छोड़ देंगेनिजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग अपने काम में मन लगाकर ध्यान देंगे जिसका परिणाम उन्हें भविष्य में मिलेगा. आपके बॉस व अन्य सहकर्मी आपके कार्य से खुश होंगे.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- श्वेत
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धार्मिक कार्य में मन लगेगा. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा।यदि आप स्कूल में हैं तो आज के दिन आपको अपने सहपाठियों की ओर से चिढ़ाने या नीचा दिखाने का प्रयास किया जा सकता हैं. ऐसे में अपने मार्ग से भ्रमित न हो. साथ ही अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे तथा किसी के साथ वाद-विवाद में पड़ने से बचे.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- स्लेटी
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धार्मिक कार्य में मन लगेगा. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे भाग्य का साथ मिलेगा।व्यापारियों को कम मेहनत में ही अच्छे परिणाम मिलेंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.उन्हें कई क्षेत्रों से आकर्षक ऑफर आ सकते हैं.अपने प्रतिद्वद्वियों का विशेष ध्यान रखे.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- केसरी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कष्ट संभव है.पारिवारिक समस्या से चिंता बढ़ सकती है. नई आर्थिक नीति बन सकती है। कार्यस्थल पर सुधार व परिवर्तन से भविष्य में लाभ होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।घर के लोग आपको लेकर प्रसन्न होंगे तथा किसी सदस्य से आपको कोई उपहार भी मिल सकता हैं. ऐसे में घर की कोई भी बात बाहर करने से बचें.123
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कानूनी अड़चन सामने आएगी. अज्ञात भय सताएगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. प्रयास सफल रहेंगे. पराक्रम बढ़ेगा.उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने लिए नए विषयों को चुनेंगे तथा उन पर रिसर्च इत्यादि करेंगे जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि होगी.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- पीला
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
यदि आपका विवाह नही हुआ है लेकिन कही बात चल रही हैं तो आज के दिन इसको लेकर सतर्क रहे. किसी अपने के द्वारा रिश्ते में दरार पैदा करने की कोशिश की जा सकती हैं लेकिन आपकी सतर्कता से ऐसा होने से रोका जा सकता है.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- गुलाबी
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. पुराना रोग उभर सकता है. दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है.विवाद से क्लेश संभव है. मानसिक रूप से आपको कोई चिंता रह सकती हैं जिसका समाधान भी जल्द ही निकल जायेगा. यदि आप उस समस्या को अपने तक ही रखेंगे और किसी से कहेंगे नही तो वह बढ़ जाएगी.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- भूरा
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन