Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute
आज का पंचांग, एवं दैनिक राशिफल 17.12.2022, दिन शनिवार, राष्ट्रनायक न्यूज के साथ
December 17, 2022 1 min read
राशिफल
आज का पंचांग
पौष कृष्णपक्ष पक्ष तिथि नवमी, नक्षत्र उतराफाल्गुन, सुबह09:18 उपरांत हस्त, चन्द्र राशि कन्या, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:29 सुबह, सूर्यास्त 05:02 संध्या, चंद्रोदय 12:59 रात्रि, चंद्रास्त 12:33 दोपहर, लगन वृश्चिक 06:28 सुबह, उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, काल 06:28 सुबह 07:48 सुबह,शुभ 07:48 सुबह 09:07 सुबह, रोग 09:07 सुबह 10:26 सुबह, उद्देग 10:26 सुबह 11:45 सुबह, चर 11:45 सुबह 01:04 दोपहर, लाभ 01:04 दोपहर 02:23 दोपहर, अमृत 02:23 दोपहर 03:42 शाम काल 03:42 शाम 05:02 शाम, राहुकाल, सुबह 09:07 से 10:26 दोपहर, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:24 से 12:07 दोपहर, दिशाशूल पूर्व
दैनिक राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
किसी लंबे मनोरंजक प्रवास का कार्यक्रम बन सकता है आंखों का विशेष ध्यान रखें. चोट व रोग से बचें. सुख के साधन जुटेंगे. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा.परिवार में आपका कोई रिश्तेदार या सगा-संबंधी आपसे लाभ उठाने का प्रयत्न करेगा लेकिन आपको शायद ही इसका आभास हो सके. ऐसे में स्वयं को सचेत रखे तथा किसी प्रकार के लोभ में न आये.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- भूरा
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें.शारीरिक हानि की आशंका बनती है. आज के दिन आपको अपनी मनोस्थिति पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. साथ ही किसी अपने के साथ बातचीत करते समय शब्दों का चुनाव सही रखे अन्यथा बने बनाये रिश्ते बिगड़ते देर नही लगेगी.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- ग्रे
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा.जीवनसाथी को भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. किसी अनहोनी की आशंका रह सकती है. रिलेशन में रह रहे लोगों का अपने साथी के प्रति शंका की भावना आ सकती हैं. ऐसे में उनसे खुलकर बात करें तथा किसी प्रकार की द्वेष भावना को मन में ना आने दे.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- महरून
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आर्थिक वृद्धि के लिए नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा.किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है.सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारी अपने काम को लेकर संतुष्ट दिखाई देंगे तथा उनकी जिज्ञासा में वृद्धि होगी. निजी क्षेत्र के कर्मचारी अपने लिए नयी जॉब की तलाश में रहेंगे जिस कारण उनका मन अस्थिर रहने की आशंका हैं.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- आसमानी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पहले किसी व्यक्ति को दिए गए कर्ज की वसूली हो सकती है. व्यावसायिक प्रवास सफल रहेगा. धन प्राप्ति सु्गम होगी. घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी.आज के दिन आप अपने आर्थिक खर्चों पर नियंत्रण करेंगे जिससे बचत ज्यादा होगी. व्यापार में वृद्धि भी संभव हैं लेकिन इस दौरान चारो ओर ध्यान रखे क्योंकि शत्रु आपको हानि भी पहुंचा सकते हैं.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- संतरी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी.रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है.परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा जिससे सभी के बीच आपसी भाईचारे में वृद्धि होगी. आपकी अपने पुराने मित्रों व सगे-संबंधियों से भी बातचीत हो सकती हैं जिससे आपका मन आनंदित रहेगा.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- हरा
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. कार्य के प्रति उत्साह रहेगा. जल्दबाजी न करें. भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना सफल रहेगी.आज के दिन आप स्वयं को मानसिक रूप से और मजबूत पाएंगे व कार्यक्षमता में भी बढ़ोत्तरी होगी.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- श्वेत
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है. व्यवस्था में मुश्किल होगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. गुस्से पर काबू रखें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.विवाहित लोगों का अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद सामने आएगा लेकिन वह जल्द ही समाप्त हो जायेगा.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- स्लेटी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
समय पर कर्ज चुका पाएंगे. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे. निवेश शुभ फल देगा.यदि आप पत्रकारिता, मैनेजमेंट व कंप्यूटर की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी व मनचाहे परिणाम आयेंगे. स्कूल में पढ़ रहे छात्र अपने लिए नए तरीकों से पढ़ाई करने पर ध्यान देंगे.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- केसरी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कामकाज में अधिक ध्यान देगा पड़ेगा. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. भागदौड़ रहेगी. समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा.विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा जिससे उनका मन आनंदित रहेगा. आपका अपने पार्टनर के साथ जीवन में कुछ नया करने का कार्यक्रम भी बन सकता हैं .
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आय में सुगमता रहेगी. घर में मेहमानों का आगमन होगा.व्यय होगा.दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. प्रसन्नता बढ़ेगी.आज के दिन अपने मनोविचारों को नियंत्रण में रखे व अनावश्यक तनाव लेने से बचे. मुख्यतया शाम के समय आपका दिमाग एक जगह नही टिकेगा और तरह-तरह के बुरे विचार मन में आ सकते है.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- पीला
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें.आपके चंचल स्वभाव के कारण परिवार में किसी सदस्य से झगड़ा भी हो सकता हैं. इसलिये स्वयं पर नियंत्रण रखे व कुछ भी कहने से पहले उस पर विचार अवश्य कर ले.
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन